नई दिल्ली. अगर आप दिल्ली में रहते हैं और अपनी गाड़ी का पाॅल्यूशन सर्टिफिकेट (पीयूसी) रिन्यू करवाना चाहते हैं तो अब आपको ज्यादा पैसे चुकाने पड़ेंगे. एक आदेश के मुताबिक गाड़ी के फ्यूल टाइप के आधार पर पीयूसी शुल्क में 40 फीसदी का इजाफा किया गया है. बता दें कि दिल्ली में पीयूसी शुल्क में यह बढ़ोतरी 13 साल बाद की गई है.
नए नियमों के मुताबिक, दिल्ली में पेट्रोल, सीएनजी, एलपीजी से चलने वाले दो-पहिया और तीन-पहिया वाहनों का पीयूसी शुल्क 60 रुपये से बढ़कर 80 रुपये हो गया है. वहीं इन्हीं फ्यूल से चलने वाले चार-पहिया वाहनों के लिए शुल्क 80 रुपये से बढ़कर 110 रुपये हो गया है. डीजल वाहन चालकों को अब पीयूसी के लिए 100 रुपये के जगह 140 रुपये देने होंगे.
दिल्ली सरकार ने जारी किया आदेश
दिल्ली सरकार ने एक नोटिस में बताया कि नई कीमतें सरकार द्वारा आधिकारिक रूप से अधिसूचित होते ही लागू हो जाएंगी. हालांकि, अगर आपका PUC लंबित है तो उसे नवीनीकृत करवाने का यह सही समय है. दिल्ली के परिवहन मंत्री कैलाश गहलोत ने कहा कि यह वृद्धि दिल्ली सरकार के वायु गुणवत्ता बनाए रखने और यह सुनिश्चित करने के उद्देश्य से मेल खाती है कि सभी वाहन प्रदूषण मानकों को पूरा करें.
गहलोत ने कहा कि यह वृद्धि प्रदूषण जांच सेवाओं की बढ़ती लागत को ध्यान में रखते हुए की गई है. बता दें कि दिल्ली पेट्रोल डीलर्स एसोसिएशन लंबे समय से शुल्क में वृद्धि की मांग कर रहे थे. दिल्ली में 2011 के बाद से पीयूसी शुल्क में बदलाव नहीं किया गया था.
FIRST PUBLISHED : July 13, 2024, 12:52 IST



