नई दिल्ली. टाटा मोटर्स ने एक नए ‘किंग ऑफ एसयूवी’ फेस्टिवल की घोषणा की है, जिसके तहत कार निर्माता अपनी एसयूवी की रेंज में विशेष कीमतों और छूट की पेशकश कर रही है. ध्यान देने वाली बात है कि ये ऑफर 31 जुलाई तक की गई बुकिंग पर ही मान्य हैं.
टाटा हैरियर और सफारी, ब्रांड की प्रमुख पेशकश, तत्काल प्रभाव से लागू कम कीमतों पर उपलब्ध हैं. हैरियर और सफारी अब क्रमशः 14.99 लाख रुपये और 15.49 लाख रुपये (सभी कीमतें, एक्स-शोरूम) की शुरुआती कीमत पर उपलब्ध हैं. दोनों कारें अब क्रमशः 50,000 रुपये और 70,000 रुपये सस्ती हो गई हैं.
इसके अतिरिक्त, सफारी और हैरियर दोनों अब चुनिंदा लोकप्रिय वेरिएंट पर 1.4 लाख रुपये तक की छूट के साथ उपलब्ध हैं. साथ ही, नेक्सन ईवी पर 1.3 लाख रुपये तक की छूट मिल रही है, जबकि पंच पर 30,000 रुपये तक के ऑफर्स मिल रहे हैं.
जून 2024 में टाटा मोटर्स ने 74,147 यूनिट वाहनों की घरेलू बिक्री दर्ज की है. यह जून 2023 में बेची गई 80,383 यूनिट्स की तुलना में 8% की गिरावट है. जून 2024 में कुल वाणिज्यिक वाहनों की बिक्री 7% घटकर 31,980 यूनिट रह गई, जबकि जून 2023 में यह 34,314 यूनिट का था.
जून 2024 में ट्रकों और बसों सहित मध्यम और भारी मध्यवर्ती वाणिज्यिक वाहनों (एमएच और आईसीवी) की घरेलू और अंतर्राष्ट्रीय कारोबार की कुल बिक्री जून 2023 में 14,770 यूनिट्स की तुलना में 15,224 यूनिट्स रहा.
Tags: Auto News, Tata Motors
FIRST PUBLISHED : July 13, 2024, 06:06 IST



