You are currently viewing बारिश में कार चलाते वक्त अंदर बन जाए फॉग तो कैसे हटाएं? चलाना पड़ेगा ये वाला ब्रह्मास्त्र

बारिश में कार चलाते वक्त अंदर बन जाए फॉग तो कैसे हटाएं? चलाना पड़ेगा ये वाला ब्रह्मास्त्र


नई दिल्ली. बारिश में गाड़ी चलाते समय कार के अंदर से कोहरा हटाना विजिबिलिटी और सेफ्टी के लिए काफी महत्वपूर्ण होता है. ऐसे में कोहरा हटाने के लिए हम यहां कुछ प्रभावी तरीके आपको बताने जा रहे हैं, जिससे आपको सबकुछ साफ-साफ दिखाई देने लगेगा और आपकी सुरक्षा भी सुनिश्चित हो पाएगी.

डिफॉगर का इस्तेमाल करें
सबसे पहले अपनी कार का डिफॉगर ऑन करें. खिड़कियों से कोहरा हटाने का यह सबसे सीधा और तरीका यही है. अगर आपकी कार में आगे और पीछे दोनों डिफॉगर लगे हैं, तो उनका इस्तेमाल करें.

एसी चालू करें
भले ही बाहर ठंड हो एयर कंडीशनर चालू करने से कार के अंदर की हवा में नमी कम होती है, जिससे खिड़कियों से कोहरा जल्दी साफ हो जाता है.

ये भी पढ़ें: BYD Atto 3 का किफायती बेस वेरिएंट हुआ भारत में लॉन्च, 468 किमी की है रेंज, दमदार हैं बाकी फीचर्स

टेम्परेचर को एडजस्ट करें
अगर डीफॉगर से काम न चल पाए तो तापमान को थोड़े गर्म सेटिंग पर सेट करें. गर्म हवा नमी को ज्यादा प्रभावी ढंग से सोखने में मदद करती है.

खिड़कियां थोड़ी-सी खोलें
खिड़कियां थोड़ी-सी खोलने से कार के अंदर और बाहर ह्यूमिडिटी लेवल को एडजस्ट करने में मदद मिल सकती है, जिससे फॉगिंग को रोका जा सकता है.

रीसर्क्युलेशन मोड का इस्तेमाल करें
अपनी कार में रीसर्क्युलेशन मोड को बंद कर दें. रीसर्क्युलेशन हवा वाहन के अंदर नमी बढ़ा सकती है, इसलिए बाहर से ताज़ी हवा आने दें.

खिड़कियां साफ करें
अपनी कार की खिड़कियों के अंदरूनी हिस्से को नियमित रूप से साफ करें. गंदगी और तेल की वजह से कांच पर कोहरा जमना आसान हो जाता है.

वेंटिलेशन
सुनिश्चित करें कि आपकी कार का वेंटिलेशन सिस्टम ठीक से काम कर रहा हो. कार के अंदर ह्यूमिडिटी को कंट्रोल करने के लिए प्रॉपर एयरफ्लो जरूरी है.

इन स्टेप्स को फॉलो कर आप बारिश में गाड़ी चलाते समय अपनी कार के अंदर कोहरे को बेहतर ढंग से हटा सकते हैं.

Tags: Auto News, Car Bike News, Tips and Tricks



Source link

Leave a Reply