You are currently viewing आ गया क्रेटा का इलेक्ट्रिक अवतार? क्या है खास, कितनी है कीमत, सारी डिटेल है यहां

आ गया क्रेटा का इलेक्ट्रिक अवतार? क्या है खास, कितनी है कीमत, सारी डिटेल है यहां



नई दिल्ली. मिडसाइज एसयूवी सेगमेंट में सबसे लोकप्रिय हुंडई क्रेटा इस जनवरी इलेक्ट्रिक अवतार में लॉन्च होने के लिए पूरी तरह तैयार है. भारत मोबिलिटी ग्लोबल एक्सपो में इसके आधिकारिक लॉन्च से पहले हुंडई ने इस बहुप्रतीक्षित एसयूवी के फीचर्स और बैटरी विकल्पों का खुलासा कर दिया है. क्रेटा ईवी के साथ, हुंडई भारतीय इलेक्ट्रिक वाहन बाजार में बड़ा कदम उठाने जा रही है.

क्रेटा ईवी न केवल एक मजबूत परफॉर्मेंस देने वाली एसयूवी होगी, बल्कि पर्यावरण संरक्षण की दिशा में हुंडई का बड़ा कदम भी साबित होगी. अपने दमदार फीचर्स और एडवांस टेक्नोलॉजी के साथ, यह भारतीय इलेक्ट्रिक एसयूवी मार्केट में नए मानक स्थापित करने के लिए तैयार है.

ये भी पढ़ें- ये है भारत की सबसे ज्यादा बिकने वाली EV, सिर्फ 3 महीने में बिक गई 10,000 यूनिट्स; टाटा, हुंडई या महिंद्रा नहीं, ये है कंपनी

बैटरी और परफॉर्मेंस
हुंडई क्रेटा ईवी दो बैटरी विकल्पों में उपलब्ध होगी

42 kWh बैटरी: यह एंट्री-लेवल वेरिएंट 390 किमी की ARAI-रेटेड रेंज प्रदान करेगा.
51.4 kWh लॉन्ग-रेंज बैटरी: यह वेरिएंट 7.9 सेकंड में 0-100 किमी/घंटा की रफ्तार पकड़ सकता है और 473 किमी की रेंज देने का दावा करता है. हुंडई का कहना है कि डीसी फास्ट चार्जिंग के जरिए इसे 10% से 80% तक चार्ज होने में केवल 58 मिनट का समय लगेगा. वहीं, 11kW एसी होम चार्जर से इसे 10% से 100% तक चार्ज होने में 4 घंटे लगते हैं.

डिजाइन और एक्सटीरियर
क्रेटा ईवी का डिजाइन काफी हद तक इसके आईसीई (इंटरनल कंबशन इंजन) मॉडल जैसा है. फ्रंट में एल-आकार के कनेक्टेड एलईडी डीआरएल और वर्टिकली स्टैक्ड ट्विन एलईडी हेडलाइट्स दिए गए हैं. चार्जिंग पोर्ट हुंडई के लोगो के पीछे छिपा हुआ है. 17-इंच के एयरोडायनामिक अलॉय व्हील्स खासतौर पर क्रेटा ईवी के लिए डिजाइन किए गए हैं. पीछे की तरफ, कनेक्टेड एलईडी टेललाइट्स और नया पिक्सलेटेड डिज़ाइन वाला बंपर इसे अन्य मॉडलों से अलग बनाते हैं.

इंटीरियर और फीचर्स
हुंडई क्रेटा ईवी का इंटीरियर भी इसके आईसीई वर्जन जैसा ही है, लेकिन इसमें कुछ आधुनिक फीचर्स जोड़े गए हैं:

ड्यूल 10.25-इंच स्क्रीन (इंफोटेनमेंट और इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर).
नया तीन-स्पोक स्टीयरिंग व्हील, जो हुंडई आयोनिक 5 से प्रेरित है.
रीजेनेरेटिव ब्रेकिंग सिस्टम, जो एक-पीडल ड्राइविंग का अनुभव प्रदान करता है.
व्हीकल-टू-लोड (V2L) तकनीक, जिससे यह बाहरी उपकरणों को पावर देने में सक्षम है.
इसके अलावा, पैनोरमिक सनरूफ और मल्टीपल ड्राइविंग मोड्स जैसी सुविधाएं इसे और भी खास बनाती हैं.

सुरक्षा सुविधाएं
सेफ्टी के लिहाज से, हुंडई ने क्रेटा ईवी को अत्याधुनिक फीचर्स से लैस किया है

छह एयरबैग
लेवल-2 एडवांस ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम (ADAS).
टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम.
इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल (ESC).
वेरिएंट और कीमत

हुंडई क्रेटा ईवी चार वेरिएंट्स में उपलब्ध होगी

एक्जीक्यूटिव
स्मार्ट
प्रीमियम
एक्सीलेंस
इसके साथ 10 कलर विकल्प होंगे, जिनमें 8 मोनो-टोन और 2 डुअल-टोन शामिल हैं. कंपनी तीन मैट फिनिश कलर ऑप्शन भी पेश करेगी.

कीमत और प्रतिस्पर्धा
हुंडई क्रेटा ईवी की शुरुआती कीमत ₹20 लाख के आसपास होने की संभावना है. इसका मुकाबला मारुति सुजुकी e विटारा, एमजी ZS ईवी, महिंद्रा BE 6 और टाटा कर्व ईवी से होगा.

Tags: Auto News, Car Bike News



Source link

Leave a Reply