You are currently viewing BYD Atto 3 का किफायती बेस वेरिएंट हुआ भारत में लॉन्च, 468 किमी की है रेंज, दमदार हैं बाकी फीचर्स

BYD Atto 3 का किफायती बेस वेरिएंट हुआ भारत में लॉन्च, 468 किमी की है रेंज, दमदार हैं बाकी फीचर्स


नई दिल्ली. BYD ने अपनी Atto 3 इलेक्ट्रिक SUV के लिए दो और ट्रिम्स- डायनामिक और प्रीमियम लॉन्च किए हैं, जो पहले सिर्फ इसके फुली लोडेड सुपीरियर वर्जन में उपलब्ध थे. डायनामिक ट्रिम की कीमत 24.99 लाख रुपये है, लेकिन कंपनी ने अभी तक अन्य ट्रिम्स की कीमतें नहीं बताई हैं. आपको बता दें कि Atto 3 की कीमत पहले 33.99 लाख रुपये थी. खास बात ये है कि नए बेस ट्रिम में छोटी बैटरी और कम फीचर दिए गए हैं, जिससे इसकी कीमत और भी कंपटीटिव है.

नए डायनामिक ट्रिम में सबसे बड़ा बदलाव मैकेनिकल तौर पर किया गया है. इसमें 49.92kWh की नई बैटरी दी गई है, जिसकी ARAI रेंज 468 किमी है. प्रीमियम और सुपीरियर ट्रिम में 60.48kWh की बड़ी बैटरी दी गई है, जो मूल रूप से Atto 3 में दी गई थी, जिसकी ARAI रेंज 521 किमी है. तीनों ट्रिम में सिंगल रियर-एक्सल इलेक्ट्रिक मोटर दी गई है, जो 204hp और 310Nm का टॉर्क देती है.

DC फास्ट चार्जर के जरिए Atto 3 के बैटरी पैक को 50 मिनट में 0 से 80 प्रतिशत तक चार्ज किया जा सकता है. AC चार्जर का इस्तेमाल करते समय, छोटी बैटरी को पूरी तरह से चार्ज होने में 8 घंटे लगते हैं और बड़ी बैटरी को लगभग 10 घंटे लगते हैं. कंपनी 7kW का होम चार्जर और 3kW का पोर्टेबल चार्जिंग बॉक्स साथ दे रही है.

ये भी पढ़ें: भारत के ट्रकों में क्यों नहीं मिलता AC, ड्राइवर की सुविधा का ये फीचर क्यों होता है गायब?

BYD Atto 3 के फीचर्स

नए एंट्री-लेवल ट्रिम्स में स्वाभाविक रूप से टॉप-स्पेक सुपीरियर ट्रिम पर उपलब्ध कुछ सुविधाएं नहीं हैं. मिड-स्पेक प्रीमियम ट्रिम में ADAS सूट और अडैप्टिव LED हेडलाइट्स हटा दी गई हैं. बेस डायनामिक ट्रिम में पावर्ड टेलगेट, 8-स्पीकर साउंड सिस्टम, मल्टी-कलर एम्बिएंट लाइटिंग की कमी है. डायनामिक ट्रिम में छोटे 17-इंच के व्हील्स भी हैं. BYD ने ऑल-इलेक्ट्रिक SUV के लिए नया कॉसमॉस ब्लैक कलर शेड भी पेश किया है.

सभी ट्रिम्स में 12.8 इंच की रोटेटिंग टचस्क्रीन, एंड्रॉइड ऑटो और ऐपल कारप्ले कनेक्टिविटी, 5 इंच का डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, पैनोरमिक सनरूफ, वायरलेस फोन चार्जिंग, ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल और पावर्ड फ्रंट सीट्स जैसी सुविधाएं दी गई हैं. सेफ्टी फीचर्स में 360 डिग्री कैमरा, 7 एयरबैग, EBD के साथ ABS, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी प्रोग्राम और TPMS शामिल हैं.

अब तक, Atto 3 का कोई सीधा कंपीटिटर नहीं था, Hyundai Ioniq 5 ज्यादा प्रीमियम पोजिशनिंग वाला था और MG ZS EV ज्यादा किफायती थी. लेकिन अब, Atto 3 के एंट्री-लेवल वेरिएंट ZS EV के राइवल के तौर पर कहीं बेहतर स्थिति में हैं, जिसमें 50.3kWh बैटरी पैक है, जिसकी रेंज 461km बताई गई है और इसकी एक्स-शोरूम कीमत 18.98 लाख रुपये से 25.44 लाख रुपये के बीच है. Atto 3 को Hyundai Creta EV और मारुति eVX जैसी आने वाली EV से भी कंपटीशन मिलेगी. ऊपर बताई गई सारी कीमतें एक्स-शोरूम कीमतें हैं.

Tags: Auto News, Car Bike News



Source link

Leave a Reply