नई दिल्ली. धर्म परिवर्तन करना किसी इंसान के लिए एक बड़ी बात होती है. कई ऐसे भारतीय क्रिकेटर भी है. जिन्होंने अपना धर्म किया है. किसी ने अपनी पत्नी के कारण तो किसी को मां-बाप की वजह से धर्म बदलना पड़ा. इस लिस्ट में भारत के 3 क्रिकेटर हैं जिन्होंने अपना धर्म बदला. इन तीनों ने ईसाई धर्म को अपनाया.
भारतीय क्रिकेटर रॉबिन उथप्पा के पिता हिंदू और मां ईसाई हैं. उन्होंने कुछ साल तक हिंदू रहने के बाद ईसाई धर्म का पालन करना शुरू किया. हालांकि, उथप्पा की शादी हिंदू लड़की से हुई है. उन्होंने ईसाई और हिंदू दोनों रीति-रिवाजों से शादी की थी. रॉबिन ने शीतल गौतम से शादी की थी.
बता दें कि शीतल गौतम टेनिस प्लेयर रह चुकी हैं. उन्होंने 9 साल की उम्र से टेनिस खेलना शुरू कर दिया था. वहीं, दूसरी तरफ रॉबिन उथप्पा क्रिकेटर की दुनिया में अपना नाम बनाने की कोशिश कर रहे थे. रॉबिन और शीतल दोनों बेंगलुरु के एक ही कॉलेज में पढ़ते थे. दोनों फिटनेस और स्पोर्ट्स की वजह से एक-दूसरे के करीब आए.
पूर्व भारतीय क्रिकेटर विनोद कांबली का जन्म पुणे में एक हिंदू परिवार में हुआ था. उन्होंने 1998 में एक ईसाई लड़की से शादी की, जिससे उनका तलाक हो गया. विनोद कांबली ने एक बार फिर शादी की और इस बार भी लड़की ईसाई थी. इस बार उन्होंने अपना धर्म परिवर्तन कर लिया और वह भी ईसाई बन गए. उन्होंने कहा था कि ह उनका निजी फैसला है. वह इसका सम्मान करते हैं.
भारतीय क्रिकेटर कृपाल सिंह ने भी अपना धर्म परिवर्तन किया था. उनका जन्म सिख परिवार में हुआ था. उन्होंने ईसाई लड़की को अपना हमसफर बनाया था. इसलिए शादी के बाद उन्होंने ईसाई धर्म को अपना लिया. कृपाल सिंह ने बाग में अपना नाम अर्नोल्ड जॉर्ज रखा था. उन्होंने ईसाई बनने के बाद दाढ़ी भी कटवा दी थी.
Tags: Robin uthappa, Vinod Kambli
FIRST PUBLISHED : September 15, 2024, 13:45 IST



