You are currently viewing ऐश्वर्या के न्यूयॉर्क वेकेशन के बाद पेरिस ओलंपिक में अकेले दिखे अभिषेक बच्चन, तलाक-रिश्ते पर लोगों ने पूछे सवाल

ऐश्वर्या के न्यूयॉर्क वेकेशन के बाद पेरिस ओलंपिक में अकेले दिखे अभिषेक बच्चन, तलाक-रिश्ते पर लोगों ने पूछे सवाल


मुंबई. अभिषेक बच्चन और ऐश्वर्या राय बच्चन के बीच कथित तौर पर कुछ भी ठीक नहीं चल रहा है. पिछले कई दिनों से दोनों के तलाक होने की खबरें चल रही हैं. हालांकि इस पर न तो बच्चन फैमिली कुछ रिएक्ट कर रही है. न ही ऐश्वर्या राय. तलाक की खबरों के बीच हाल ही में अभिषेक बच्चन को पेरिस ओलंपिक 2024 का लुत्फ उठाते हुए देखा गया, जिसकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं. तस्वीरों में अभिषेक ने हल्के नीले रंग की जींस के साथ सफ़ेद टी-शर्ट के ऊपर ऑरेंज कलर की शर्ट पहनी हुई है, जो कैज़ुअल लेकिन स्टाइलिश लुक दे रही है.

अभिषेक बच्चन ने सिग्नेचर येलो-रिम वाले चश्मे के साथ अपने लुक को कंप्लीट किया है. यह उनके लुक में चार चांद लगा रहा है. वे तस्वीरों में मुस्कुराते हुए, थम्ब्ज अप दिखाते और एक्साइटमेंट में ताली बजाते हुए नजर आ रहे हैं. अभिषेक पेरिस ओलंपिक को खूब एन्जॉय करते हुए नजर आ रहे हैं. हालांकि, पत्नी ऐश्वर्या राय बच्चन का साथ नहीं, लोगों को अखरा.

ABhishek Paris Olympics

अभिषेक बच्चन पेरिस ओलंपिक 2024 में एक मैच देखते हुए. (फोटो साभारः एक्स)

ऐश्वर्या राय बच्चन और अभिषेक बच्चन बेटी आराध्या के साथ अक्सर पब्लिक इवेंट में साथ देखे जाते रहे हैं. लेकिन पेरिस ओलंपिक में अभिषेक को अकेले ही दिखाई दिए, तो लोगों ने दोनों के रिलेशनशिप को लेकर एक बार फिर तरह-तरह के कयास लगाने शुरू कर दिए. फैंस ने दोनों को एक साथ न देखकर नाराजगी जताई. हैरानी दिखाई कि ऐश्वर्या इतने जरूरी कार्यक्रम में उनके साथ क्यों नहीं थीं.

ABhishek Paris Olympics aishwarya

अभिषेक बच्चन की पोस्ट पर कमेंट कर ऐश्वर्या के बारे में पूछ रहे लोग. (फोटो साभारः इंस्टाग्राम)

अभिषेक बच्चन से सवाल पूछ रहे लोग

अभिषेक बच्चन ने ओलंपिक में तिरंगा लहराते हुए अपनी एक तस्वीर इंस्टाग्राम पर भी शेयर की. उन्होंने लिखा, “रिप्रजेंट!! हैशटैग जय हिंद, हैश टैग कम ऑन इंडिया.” अभिषेक की इस पोस्ट पर यूजर ने कमेंट किया, “ऐश्वर्या कहां हैं?” दूसरे यूजर ने लिखा,“मुझे उम्मीद है कि आप और ऐश्वर्या मैम के बीच सब कुछ ठीक है.” एक यूजर ने पूछा, “भाई डिवोर्स पक्का है या रुमर है? प्लीज जरा क्लियरटी दे दो”

आराध्या संग न्यूयॉर्क वेकेशन से लौटीं हैं ऐश्वर्या राय बच्चन

बता दें, हाल में ऐश्वर्या राय बच्चन बेटी आराध्या के साथ मुंबई एयरपोर्ट पर स्पॉट हुईं थीं. वह बेटी संग न्यूयॉर्क वेकेशन से आई थीं. उन्होंने पैपराजी को फोटो के लिए बेटी संग पोज भी दिए थे.

Tags: Abhishek bachchan, Aishwarya rai bachchan



Source link

Leave a Reply