You are currently viewing VIDEO: जीत के जश्न में डूबी टीम का फिल्मी अंदाज, जमकर किया डांस, सेलिब्रेशन देख भर आएंगी आंखें

VIDEO: जीत के जश्न में डूबी टीम का फिल्मी अंदाज, जमकर किया डांस, सेलिब्रेशन देख भर आएंगी आंखें


नई दिल्ली. पेरिस ओलंपिक 2024 का 13वां दिन भारत के लिए शानदार रहा. हॉकी टीम ने ब्रॉन्ज मेडल पर कब्जा जमाया. गोलकीपर पीआर श्रीजेश के करियर का यह आखिरी इंटरनेशनल मैच था. भारत ने 52 साल बाद ओलंपिक में लगातार 2 ब्रॉन्ज अपने नाम किए. इससे पहले भारतीय हॉकी टीम ने 1968 और 1972 में लगातार दो ब्रॉन्ज मेडल जीते थे. जीत के बाद भारतीय खिलाड़ियों ने जमकर जश्न मनाया. खिलाड़ी ड्रेसिंग रूम में डांस करते हुए नजर आए. पीआर श्रीजेश का डांस देखकर ऐसा लग रहा था कि वह अलग दुनिया में हैं. श्रीजेश ने अपने आखिरी ओलंपिक में शानदार प्रदर्शन कर प्रभावित किया. वह टीम के लिए ‘संकटमोचक’ की भूमिका में रहे.

भारतीय खिलाड़ी ब्रॉन्ज मेडल जीतने के बाद ड्रेसिंगरूम में पहुंचकर खूब थिरके. खिलाड़ी बिना जर्सी बदले जश्न में मशगूल हो गए.  पीआर श्रीजेश (PR Sreejesh)  तो पैर में पैड बांधे खूब डांस किया वहीं अन्य खिलाड़ी भी तिरंगा को अपने कंधे से चिपकाकर जीत का जमकर जश्न मनाया. भारतीय टीम की जश्न का यह वीडियो लोग खूब पसंद कर रहे हैं.

मैं खाली हाथ तो घर नहीं जा रहा… नहीं बदलेगा मेरा फैसला.. संन्यास पर पुनर्विचार से खिलाड़ी का इनकार

दिल टूट गया है उसका, उसे संन्यास से वापसी करनी चाहिए, मैं और बजरंग… विनेश के रिटायरमेंट पर महावीर फोगाट ने तोड़ी चुप्पी

Boys deserved a gold pic.twitter.com/tYWaQMgibO





Source link

Leave a Reply