You are currently viewing Renault का ट्रिपल घमाका, एक साथ लाॅन्च की 3 स्पेशल एडिशन कारें, शुरूआती कीमत 5 लाख से भी कम!

Renault का ट्रिपल घमाका, एक साथ लाॅन्च की 3 स्पेशल एडिशन कारें, शुरूआती कीमत 5 लाख से भी कम!


02

News

नाइट एंड डे एडिशन, ट्राइबर और काइगर के RXL वेरिएंट और क्विड के RXL (O) वेरिएंट पर आधारित है. इसे स्पेशल डुअल-टोन (पर्ल व्हाइट कलर के साथ ब्लैक रूफ) रंग विकल्प में पेश किया गया है. इन मॉडल्स में पियानो ब्लैक व्हील कवर, ग्रिल इंसर्ट, बैजिंग, ORVMs (काइगर और ट्राइबर) और काइगर के लिए ब्लैक टेलगेट गार्निश शामिल हैं.



Source link

Leave a Reply