You are currently viewing दोना-पत्तल के बिजनेस से लाखों की कमाई, बस्ती की गुड़िया की बदली जिंदगी, समूह से लिया था 1 लाख का लोन

दोना-पत्तल के बिजनेस से लाखों की कमाई, बस्ती की गुड़िया की बदली जिंदगी, समूह से लिया था 1 लाख का लोन


01

गुड़िया की यह प्रेरणादायक यात्रा बस्ती जिले के गौर विकास खंड के चकचई गांव से शुरू हुई. 2019 में, उन्होंने बालाजी महिला स्वयं सहायता समूह की स्थापना की. इस समूह को सरकार की सहायता से 1,10,000 रुपये का ऋण मिला, जिससे उन्होंने दोना-पत्तल बनाने का व्यवसाय शुरू किया. गुड़िया ने Local18 को बताया कि अंजनी, भानूमती और निर्मला जैसी महिलाओं को अपने साथ जोड़कर इस योजना को आगे बढ़ाया और सभी ने मिलकर इसे सफल बनाने की दिशा में काम किया.



Source link

Leave a Reply