You are currently viewing Renault Triber: चाहे कितनी भी बड़ी हो फैमिली, इस कार में हो जाएगी फिट, कीमत जानकर नहीं होगा यकीन

Renault Triber: चाहे कितनी भी बड़ी हो फैमिली, इस कार में हो जाएगी फिट, कीमत जानकर नहीं होगा यकीन


नई दिल्ली. रेनो ट्राइबर एक शानदार मल्टी पर्पज व्हीकल (MPV) है, जिसे खासतौर से बड़ी फैमिली की जरूरतों को ध्यान में रखकर तैयार किया गया है. इस गाड़ी में न केवल स्टाइलिश लुक्स मिलते हैं, बल्कि इसके अंदरूनी हिस्से में काफी स्पेस भी मौजूद है, जिससे यह 7 लोगों की फैमिली के लिए एक किफायती विकल्प बनता है. अगर आप इस MPV को खरीदने का सोच रहे हैं, तो इसके बारे में कुछ मुख्य जानकारियां जरूर होनी चाहिए.

रेनो ट्राइबर में 1.0 लीटर का 3-सिलेंडर पेट्रोल इंजन दिया गया है, जोकि आमतौर पर एंट्री-लेवल हैचबैक कारों के बराबर है. यह इंजन 72PS की अधिकतम पावर और 96Nm का टॉर्क उत्पन्न करता है. माइलेज की बात करें तो यह गाड़ी 18.29 से 19 किमी प्रति लीटर तक का फ्यूल एफिशिएंसी दे सकती है. इसके साथ ही, यह मॉडल 5-स्पीड मैन्युअल और ऑटोमैटिक (एएमटी) ट्रांसमिशन विकल्पों में आता है.

फीचर्स भी हैं शानदार
ट्राइबर में 20.32 सेंटीमीटर का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, स्टीयरिंग माउंटेड ऑडियो और फोन कंट्रोल्स, एलईडी इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, स्मार्ट एक्सेस कार्ड, पुश स्टार्ट-स्टॉप बटन और एलईडी डीआरएल के साथ प्रोजेक्टर हेडलैंप जैसी आधुनिक सुविधाएं दी गई हैं. इसके साथ ही, ड्राइवर सीट को 6-वे एडजस्ट करने की सुविधा और सेंट्रल कंसोल में कूल्ड स्टोरेज जैसी उपयोगी फीचर्स भी मिलते हैं. इसका 182mm का हाई ग्राउंड क्लीयरेंस इसे बेहतर राइड क्वालिटी प्रदान करता है.

Renault Triber

सेफ्टी फीचर्स
रेनो ट्राइबर में 4 एयरबैग्स (2 फ्रंट और 2 साइड) दिए गए हैं, जोकि अच्छी सुरक्षा सुनिश्चित करते हैं. ग्लोबल एनकैप की रेटिंग्स के अनुसार, इसे एडल्ट पैसेंजर्स के लिए 4 स्टार और बच्चों के लिए 3 स्टार सुरक्षा रेटिंग दी गई है, जोकि इसकी कीमत के हिसाब से काफी अच्छी मानी जा सकती है.

सबसे सस्ती 7-सीटर
अगर आप कम बजट में 7-सीटर वाहन की तलाश कर रहे हैं, तो आपको ट्राइबर की परफॉर्मेंस के मामले में कुछ समझौते करने पड़ सकते हैं. हालांकि, इसकी कीमत और सेगमेंट को देखते हुए यह अपने आप में एक संतुलित गाड़ी है. इसकी कीमत 5.99 लाख रुपये से शुरू होती है और टॉप मॉडल के लिए 8.97 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) तक जाती है. इस बजट में रेनो ट्राइबर का मुकाबला करने वाली कोई अन्य MPV फिलहाल मार्केट में नहीं है, हालांकि मारुति एर्टिगा से तुलना की जा सकती है, लेकिन उसकी कीमत इससे अधिक है.

Tags: Auto News



Source link

Leave a Reply