You are currently viewing होटल के कमरे में अचानक हिलने लगा था बिस्तर, भूत के डर से भागा पाकिस्तानी बैटर, आया बुखार, नहीं खेलने उतरा मैच

होटल के कमरे में अचानक हिलने लगा था बिस्तर, भूत के डर से भागा पाकिस्तानी बैटर, आया बुखार, नहीं खेलने उतरा मैच


नई दिल्ली. क्रिकेट के मैदान पर बल्लेबाज अक्सर गेंदबाजों की बॉल की पिटाई कर उनका भूत बनाते हैं लेकिन असल में भूत का एहसास अगर हो जाए तो क्या होगा. पाकिस्तान क्रिकेट टीम के बल्लेबाज को ऐसा ही कुछ एहसास विदेशी दौरे पर हुआ था. हारिस सोहेल को भूत के डर से बुखार आ गया था. हालत इतनी खराब हो गई को वो होटल का कमरा छोड़कर भाग खड़े हुए. कई दिग्गज क्रिकेट ऐसे हैं जिनके साथ ऐसा घटना हुई है जिसके बाद उन्हें भूत के होने का एहसास हुआ.

साल 2005 में जब पाकिस्तान की टीम न्यूजीलैंड के दौरे पर थी तब ऐसी खबर सामने आई जिसने हर किसी को हैरान कर दिया. टीम के बल्लेबाज हारिस सोहेल ने उनके होटल के कमरे में भूत होने की बात कह कर सनसनी फैला दी. इस पाकिस्तानी बैटर ने यह बताया कि उन्होंने अपने होटल के कमरे में कुछ ऐसा होने का अनुभव किया जिससे वो डर गए. हारिस सोहेल ने दावा किया कि जब वो अपने कमरे में आराम कर रहे थे तो अचानक ही बिस्तर हिलने लगा. वो इस घटना से इतना ज्यादा डर गए कि होटल का कमरा छोड़ टीम के कोच के कमरे में सोने चले गए.





Source link

Leave a Reply