You are currently viewing ओलंपिक और पैरालंपिक खिलाड़ियों को नीता अंबानी ने किया सम्मानित

ओलंपिक और पैरालंपिक खिलाड़ियों को नीता अंबानी ने किया सम्मानित


मुंबई. अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक समिति (आईओसी) की सदस्य नीता अंबानी 29 सितंबर को ओलंपिक और पैरालंपिक खिलाड़ियों को सम्मानित किया. रिलायंस फाउंडेशन की संस्थापक और चेयरपर्सन नीता के निमंत्रण पर ओलंपिक और पैरालंपिक खेलों में भाग लेने वाले करीब 140 एथलीट मुंबई में उनके घर आए थे. इसके अलावा मशहूर कोच और खेल जगत से जुड़ी कई अन्य हस्तियां भी इस कार्यक्रम में शामिल हुई.

विज्ञप्ति के अनुसार नीता ने खिलाड़ियों को भेजे गए निमंत्रण पत्र में लिखा है, ‘‘एक भारतीय के रूप में मेरे लिए यह अत्यंत खुशी और गर्व की बात है कि मैं आपको, भारत के ओलंपिक और पैरालंपिक खिलाड़ियों के सम्मान के लिए हमारे घर आमंत्रित करती हूं. आपकी प्रतिभा, दृढ़ता और कड़ी मेहनत ने पूरे देश को गौरवान्वित किया है.’’

FIRST PUBLISHED : September 30, 2024, 11:06 IST



Source link

Leave a Reply