You are currently viewing IND Vs BAN: रोहित शर्मा या मोहम्मद सिराज, किसका कैच ज्यादा मुश्किल, कॉमेंटेटर्स में छिड़ गई बहस, देखें VIDEO

IND Vs BAN: रोहित शर्मा या मोहम्मद सिराज, किसका कैच ज्यादा मुश्किल, कॉमेंटेटर्स में छिड़ गई बहस, देखें VIDEO


नई दिल्ली. भारत और बांग्लादेश के बीच कानपुर में खेले जा रहे टेस्ट मैच के दूसरे और तीसरे दिन का खेल भले ही बारिश की भेंट चढ़ गया हो लेकिन चौथे दिन यह अपने पूरे शवाब में दिखा. मैच के चौथे दिन अगर मोमिनुल हक ने शानदार शतक लगाकर बांग्लादेश का रिकॉर्ड बेहतर किया तो रोहित शर्मा और मोहम्मद सिराज ने हैरतअंगेज कैच लेकर मैच को रोमांचक बनाया. दिलचस्प बात यह रही कि इन दोनों ही क्रिकेटरों ने एक-एक हाथ से कैच लपके. इसके बाद पूर्व क्रिकेटर से लेकर फैंस तक में यह बहस छिड़ गई कि ज्यादा मुश्किल कैच किसका रहा.

भारत और बांग्लादेश के बीच दूसरा टेस्ट कानपुर में खेला जा रहा है. यह मैच शुक्रवार को शुरू हुआ. पहले दिन सिर्फ 35 ओवर का खेल हो पाया, जिसमें बांग्लादेश ने 3 विकेट पर 107 रन बनाए. बाकी का खेल बारिश और गीले मैदान के चलते धुल गया. दूसरे और तीसरे दिन का खेल भी मौसम और खराब तैयारियों की भेंट चढ़ गया. चौथे दिन जब खेल शुरू हुआ तो लंच ब्रेक के पहले ही मोमिनुल हक ने शतक बनाया. यह उनके करियर का 13वां शतक है. वे बांग्लादेश की ओर से सबसे अधिक टेस्ट शतक बनाने वाले बैटर हैं.

भारत के लिहाज से बात करें तो जसप्रीत बुमराह ने एक बार फिर बेहतरीन बॉलिंग की. उन्होंने जिस अंदाज में मुशफिकुर रहीम को बोल्ड किया, वह देखने लायक था. देखने लायक तो रोहित शर्मा और मोहम्मद सिराज के कैच भी रहे. कवर पर खड़े रोहित ने सिराज की गेंद पर लिटन दास का दनदनाता शॉट उछलकर एक हाथ (दाएं) से लपका. इस कैच का वीडियो जल्दी ही वायरल हो गया.





Source link

Leave a Reply