You are currently viewing 2024 Nissan Magnite: 55 से ज्यादा फीचर्स के साथ आएगी मैग्नाइट फेसलिफ्ट, रेनो काइगर और पंच के लिए बनेगी खतरा

2024 Nissan Magnite: 55 से ज्यादा फीचर्स के साथ आएगी मैग्नाइट फेसलिफ्ट, रेनो काइगर और पंच के लिए बनेगी खतरा


हाइलाइट्स

निसान मैग्नाइट फेसलिफ्ट 4 अक्टूबर को लॉन्च होगी.नए डिजाइन और 55 से ज्यादा सुरक्षा फीचर्स से लैस होगी फेसलिफ्ट कार.6.30 लाख से 12 लाख के बीच हो सकती है कीमत.

नई दिल्ली. निसान मोटर इंडिया 4 अक्टूबर को भारतीय बाजार में अपनी लोकप्रिय कॉम्पैक्ट SUV, मैग्नाइट का नया फेसलिफ्ट मॉडल (Nissan Magnite Facelift) पेश करने जा रही है. इसके पहले, कंपनी ने 30 सितंबर से इस गाड़ी की बुकिंग शुरू कर दी है, हालांकि बुकिंग राशि की जानकारी फिलहाल साझा नहीं की गई है.

नया मैग्नाइट फेसलिफ्ट आकर्षक डिजाइन और 20 से अधिक सेगमेंट-फर्स्ट फीचर्स के साथ पेश किया जाएगा, वहीं इसमें 55 से अधिक सुरक्षा से संबंधित फीचर्स होंगे. हाल ही में कंपनी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर इसके कई टीजर जारी किए हैं, जिनसे कार की कुछ पहली झलकियां सामने आई हैं.

अपडेट होगा एक्टीरियर डिजाइन
डिजाइन में किए गए बदलावों की बात करें, तो फेसलिफ्ट वर्जन में नए डुअल-टोन मशीन-कट अलॉय व्हील्स के साथ हेक्सागोनल पैटर्न वाली ग्रिल देखने को मिलेगी. 6-स्पोक अलॉय व्हील्स इस गाड़ी को और भी स्टाइलिश लुक देंगे. इसमें 16-इंच के अलॉय व्हील्स मिलने की उम्मदी है जो मौजूदा मॉडल में भी दिए गए हैं.

इसके अलावा, नई टेल लाइट्स भी देखने को मिलेगी, जिसका डिज़ाइन मौजूदा मॉडल के समान हो सकता है, लेकिन इसमें LED की हेलोजन लाइट्स का उपयोग किया जाएगा. इंटीरियर के बारे में एक टीजर से यह पता चला है कि अंदर के अधिकतर फीचर्स पुराने मॉडल से ही प्रेरित रहेंगे.

फेसलिफ्ट मॉडल के एक्सटीरियर में नई फ्रंट ग्रिल और एल-आकार की LED DRL लाइट्स को शामिल किया जाएगा. गाड़ी को भारत एनकैप टेस्ट में भी देखा गया था, जिससे इसके डिजाइन में हुए अपडेट की पुष्टि होती है. साथ ही, नई हेडलाइट्स और बंपर का भी नया डिज़ाइन देखने को मिलेगा.

मैग्नाइट फेसलिफ्ट की कीमत वर्तमान मॉडल की तुलना में थोड़ी अधिक हो सकती है. फिलहाल इसकी कीमत 6.30 लाख से लेकर 11.27 लाख रुपए (एक्स-शोरूम) के बीच है. इसका सीधा मुकाबला रेनो काइगर, मारुति फ्रॉन्क्स, टाटा पंच, हुंडई वेन्यू, मारुति ब्रेजा, किआ सोनेट और महिंद्रा XUV300 जैसी गाड़ियों से होगा.

इंटीरियर में भी मिलेंगे खास फीचर्स
इंटीरियर में बड़ा टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, इलेक्ट्रिक सनरूफ, फ्रंट वेंटिलेटेड सीट्स और अपग्रेडेड सीट अपहोल्स्ट्री दी जा सकती है. इसके अलावा 7-इंच का डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले, एम्बिएंट लाइटिंग और वायरलेस फोन चार्जर भी शामिल किए जाने की संभावना है. सुरक्षा के लिहाज से 6 एयरबैग्स, 360-डिग्री कैमरा, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम (TPMS) और चाइल्ड ISOFIX सीट एंकर भी उपलब्ध होंगे.

इंजन में नहीं मिलेगा अपडेट
परफॉर्मेंस की बात करें, तो इसमें मौजूदा इंजन विकल्प ही उपलब्ध होंगे. यह मौजूदा 1.0-लीटर नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन के साथ आएगी जो 71hp की पावर और 96Nm का टॉर्क जनरेट करता है. मौजूदा इंजन सेटअप में यह कार ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन वैरिएंट में 19.70 kmpl और मैनुअल ट्रांसमिशन में 19.35 kmpl का ARAI-प्रमाणित माइलेज प्रदान करता है.

इसके साथ ही, 1.0-लीटर टर्बो-पेट्रोल इंजन भी उपलब्ध होगा, जो 99hp की पावर और 160Nm का टॉर्क उत्पन्न करेगा. दोनों इंजनों में 5-स्पीड मैनुअल और 5-स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन का विकल्प दिया जाएगा.

सभी वेरिएंट में एंटी-स्टॉल, क्विक-डाउन और क्रीप फंक्शन जैसे फीचर्स स्टैंडर्ड होंगे, जो बिना एक्सीलरेट किए धीमी स्पीड पर गाड़ी चलाने की सुविधा देते हैं. हिल स्टार्ट असिस्ट और व्हीकल डायनेमिक कंट्रोल भी सभी वैरिएंट्स में स्टैंडर्ड रूप में उपलब्ध होगा.

Tags: Auto News



Source link

Leave a Reply