You are currently viewing Mahindra Marazzo: महिंद्रा ने दिया सरप्राइज! दोबारा लाॅन्च की ये 7-सीटर कार, कीमत में हुआ इजाफा

Mahindra Marazzo: महिंद्रा ने दिया सरप्राइज! दोबारा लाॅन्च की ये 7-सीटर कार, कीमत में हुआ इजाफा


हाइलाइट्स

महिंद्रा ने मराजो एमपीवी को वेबसाइट पर दोबारा लिस्ट किया.कंपनी ने कार की कीमतों में इजाफा कर दिया है.नई मराजो की कीमत 14.59 लाख रुपये से शुरू होती है.

नई दिल्ली. महिंद्रा ने मराजो एमपीवी (Mahindra Marazzo) के बंद होने की खबरों को गलत साबित कर दिया है. कंपनी ने हाल ही मे इस कार को अपनी ऑफिशियल वेबसाइट से हचा दिया था, जिसके बाद इसके बंद होने की खबरों की चर्चा होने लगी थी. हालांकि, पछले दिनों ही कंपनी ने इसे अपनी वेबसाइट में दोबारा लिस्ट कर इसके बंद होने की अटकलों को दरकिनार कर दिया है.

इस बार महिंद्रा ने मारोजो की कीमत में इजाफा करने के साथ कुछ रंग विकल्प भी हटा दिए गए हैं. अब यह MPV केवल सफेद रंग में उपलब्ध होगी.

इस महीने की शुरुआत में वेबसाइट से गायब हुई थी मराजो
कार निर्माता ने इस महीने की शुरुआत में महिंद्रा मराजो को अपनी आधिकारिक वेबसाइट से हटा दिया था. आमतौर पर कंपनियां जिस माॅडल को बंद कर देती है, उन्हें अपने पोर्टफोलियो की सूची से हटा देती है. कई बार यह तकनीकी खामी के कारण भी हो जाता है.

मराजो को लेकर लगता है कि कंपनी ने इसकी कीमत अपडेट करने के लिए हटाया और वापस सूची में जोड़ दिया. बता दें, इस MPV को 2018 में लॉन्च किया गया था.

कीमत में हुआ इजाफा
बेबसाइट पर दोबारा लिस्ट होने के साथ ही मराजो की कीमत बढ़ गई है. इजाफे के बाद इसकी कीमत 14.59 लाख रुपये से शुरू होकर 17 लाख रुपये (कीमतें, एक्स-शोरूम) तक जाती है. मराजो 1.5-लीटर डीजल इंजन के साथ आती है, जो 121bhp की पावर और 300Nm का पीक टॉर्क जनरेट करता है. इसे 6-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स से जोड़ा गया है.

फीचर्स की बात करें तो, इसमें सनरूफ, हवादार सीट, एंड्रॉयड ऑटो/ऐपल कारप्ले के साथ टचस्क्रीन, पावर ड्राइवर सीट, ADAS और पावर्ड टेलगेट की सुविधा नहीं है. इस कारण प्रतिद्वंद्वी गाड़ियों की तुलना में इसकी बिक्री कम रहती है.

Tags: Auto News, Car Bike News, Mahindra and mahindra



Source link

Leave a Reply