You are currently viewing वापसी हो तो ऐसी… 105 रन पर पाकिस्तान को रोका, फिर 6 विकेट से मार लिया मैदान, सेमीफाइनल की उम्मीद बरकरार

वापसी हो तो ऐसी… 105 रन पर पाकिस्तान को रोका, फिर 6 विकेट से मार लिया मैदान, सेमीफाइनल की उम्मीद बरकरार


नई दिल्ली. भारतीय महिला क्रिके टीम ने टी20 वर्ल्ड कप 2024 में धमाकेदार वापसी की है. पहला मैच हारने के बाद टीम इंडिया ने दूसरे मैच में पाकिस्तान को 6 विकेट से हराकर सेमीफाइनल की अपनी उम्मीदों को जिवित रखा है. दुबई में खेले गए मैच में भारत ने पाकिस्तान को पहले 105 रन पर रोक दिया. इसके बाद टीम इंडिया ने 4 विकेट गंवाकर लक्ष्य हासिल कर लिया. हरमनप्रीत कौर एंड कंपनी को पहले मैच में न्यूजीलैंड ने 58 रन से मात दी थी. भारतीय टीम को लीग स्टेज में अभी दो मैच और खेलने हैं. टीम इंडिया बुधवार (09 अक्टूबर) को श्रीलंका से भिड़ेगी वहीं 13 अक्टूबर को उसका सामना ऑस्ट्रेलिया से होगा.

पाकिस्तान की ओर से रखे गए 106 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम (India Women vs Pakistan Women) ने 18.5 ओवर में 4  विकेट के नुकसान108 रन बनाए. ओपनर स्मृति मंधाना 18 के स्कोर पर आउट हुईं. मंधाना को 7 रन पर सादिया इकबाल ने तुबा हसन के हाथों कैच कराया. इसके बाद शेफाली वर्मा और जेमिमा रॉड्रिग्स ने पारी को संभाला. भारत ने 10 ओवर में एक विकेट पर 50 रन बना लिए थे. शेफाली 35 गेंदों पर 32 रन बनाकर आउट हुईं. जेमिमा रॉड्रिग्स 23 गेंदों पर 28 रन बनाकर पवेलियन लौटीं. विकेटकीपर ऋचा घोष पहली ही गेंद पर विकेटकीपर को कैच थमाकर पवेलियन लौट गईं. कप्तान हरमनप्रीत कौर 29 रन बनाकर रिटायर्ड हर्ट हुईं.

कौन हैं युवा तेज गेंदबाज मयंक यादव के मेंटॉर? जिसने इस हीरे को तराशा, गेंद नहीं फेंकता है आग का गोला

वो 3 क्रिकेटर, जिनके दोस्त ही बने दुश्मन, पत्नी ने मिलकर दिया धोखा, 2 ने तलाक के बाद रचाई थी शादी

पाकिस्तान की टीम 105 रन पर हुई ढेर
इससे पहले दुबई में खेले गए मैच में भारत ने कसी हुई गेंदबाजी करते हुए पाकिस्तान को 8 विकेट पर 105 रन पर रोक दिया. भारत के लिए श्रेयंका पाटिल और अरुंधति रेड्डी ने किफायती गेंदबाजी की. अरुंधति ने 4 ओवर में 19 रन पर तीन विकेट लेकर टी20 अंतरराष्ट्रीय में अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया. श्रेयंका ने चार ओवर में 12 रन देकर दो विकेट चटकाए. जबकि रेणुका सिंह, दीप्ति शर्मा और सोभना आशा को एक-एक सफलता मिली. पाकिस्तान के लिए अनुभवी निदा डार ने सबसे ज्यादा 28 रन का योगदान दिया. पूर्व कप्तान ने 34 गेंद की अपनी पारी में एक चौका चौका जड़ा. सलामी बल्लेबाज मुनीबा अली ने 26 गेंद में दो चौके की मदद से 17 जबकि निचले क्रम में सैयदा अरूब शाह ने 17 गेंद में नाबाद 14 रन बनाए.

रेणुका ने पहले ओवर में ही गुल को पवेलियन भेजा
रेणुका ने पहले ओवर में ही गुल फिरोजा को खाता खोले बगैर बोल्ड किया. मुनीबा ने हालांकि इस गेंदबाज के दूसरे ओवर में दो चौके के साथ रन गति को तेज किया. दूसरे छोर से सिदरा अमीन (आठ) दीप्ति के खिलाफ स्वीप शॉट पर चौका लगाने के बाद इस तरह के दूसरे प्रयास में बोल्ड हो गई. पावर प्ले में पाकिस्तान ने दो विकेट पर 29 रन बना लिए थे. अरुंधति की गेंद पर शॉर्ट फाइन लेग पर आशा ने मुनीबा का बेहद आसान कैच टपका दिया लेकिन इसी ओवर में शेफाली ने ओमाइमा सोहैल ( 3) के कैच को लपकने में कोई गलती नहीं की. पाकिस्तान के बल्लेबाज बड़ा शॉट खेलने की कोशिश कर रहे थे लेकिन भारतीय गेंदबाजों ने शिकंजा कस रखा था. मुनीबा श्रेयंका के खिलाफ क्रीज से बाहर निकली लेकिन गेंद और बल्ले का संपर्क नहीं हुआ और विकेटकीपर ऋचा घोष ने गिल्लियां बिखेरने में देर नहीं लगाई. श्रेयंका का यह ओवर मेडन रहा जिससे 10 ओवर के बाद पाकिस्तान का स्कोर चार विकेट पर 41 रन था.

निदा ने रेणुका की गेंद पर चौका जड़कर 38 गेंदों के सूखे को खत्म किया
निदा ने रेणुका के खिलाफ 11वें ओवर की आखिरी गेंद पर चौका लगाकर 38 गेंद के सूखे को खत्म किया. पाकिस्तान ने अगले ओवर में अपना अर्धशतक पूरा किया लेकिन अरुंधति ने 13वें ओवर में आलिया रियाज (चार) को एलबीडब्ल्यू आउट कर आधी टीम को पवेलियन भेज दिया. इसी ओवर में आशा ने मैच का अपना दूसरा कैच टपकाकर निदा को जीवनदान दिया. पाकिस्तान की कप्तान फातिमा सना ने अगले ओवर में आशा के खिलाफ आक्रामक रुख अपनाकर लगातार दो चौके जड़े लेकिन तीसरे प्रयास में गेंद ने उनके बल्ले का ऊपरी किनारा लिया और विकेट के पीछे ऋचा ने शानदार कैच लपक कर उनकी आठ गेंद में 13 रन की आक्रामक पारी को खत्म किया. श्रेयंका ने तुबा हसन को खाता खोले बगैर पवेलियन का रास्ता दिखाया. सैयदा ने इस बीच दीप्ति के खिलाफ चौका लगाया. अरुंधति ने 20वें ओवर में निदा को बोल्ड किया लेकिन नाशरा संधू ने आखिरी दो गेंदों पर एक चौके की मदद से नाबाद छह रन बनाकर टीम के स्कोर को 100 के पार पहुंचाया.

Tags: IND vs PAK, India Vs Pakistan, Shafali verma, T20 World Cup, Women cricket



Source link

Leave a Reply