नई दिल्ली. पाकिस्तान क्रिकेट टीम ने इंग्लैंड के खिलाफ मुल्तान में खेले जा रहे पहले टेस्ट में पहले दिन शानदार प्रदर्शन किया. कप्तान शान मसूद ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी चुनी और अब्दुल्लाह शफीक के साथ मिलकर दमदार 253 रन की साझेदारी कर पाकिस्तान के बड़े स्कोर की नींव रखी. पहले दिन के खेल में दोनों ही बैटर ने शतक जमाया जबकि बाबर आजम एक बार फिर से रन बनाने में नाकाम रहे. दिन का खेल खत्म होने तक पाकिस्तान ने 4 विकेट पर 328 रन बनाए थे.
इंग्लैंड के खिलाफ तीन मैचों की टेस्ट सीरीज का आगाज पाकिस्तान ने शानदार अंदाज में किया. बांग्लादेश के खिलाफ बुरी तरह से पिटने वाली टीम ने पहले दिन के खेल में शुरुआती विकेट गंवाने के बाद कप्तान शान मसूद और ओपनर शफीक की सेंचुरी की बदौलत बड़े स्कोर की तरफ कदम बढ़ाया. टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए टीम को पहला झटका महज 8 रन पर लग गया था. सईम अयूब 4 रन बनाकर आउट हुए. इसके बाद मसूद और शफीक ने दूसरे विकेट के लिए 253 रन जोड़ इंग्लैंड के गेंदबाजों की उम्मीदों पर पानी फेर दिया.
Abdullah and Shan hundreds put Pakistan in a commanding position
Read more ➡️ https://t.co/CGfVBLU0hZ#PAKvENG | #TestAtHome
— PCB Media (@TheRealPCBMedia) October 7, 2024



