You are currently viewing Car Loan From SBI: एसबीआई से 6,00,000 का कार लोन लेने पर कितनी बनेगी मंथली EMI? जानिए क्या होगा ब्याज अमाउंट

Car Loan From SBI: एसबीआई से 6,00,000 का कार लोन लेने पर कितनी बनेगी मंथली EMI? जानिए क्या होगा ब्याज अमाउंट


नई दिल्ली. देश में त्योहारों की शुरुआत हो चुकी है. ऐसे में गाड़ियों पर कई तरह के डिस्काउंट और ऑफर्स दिए जा रहे हैं. अगर लोन पर कार खरीदने की सोच रहे हैं तो कार कंपनियों द्वारा दिए जाने वाले कई ऑफर्स का लाभ उठा सकते हैं.

देश की सबसे बड़ी पब्लिक सेक्टर बैंक एसबीआई 9.15 प्रतिशत की शुरुआती दर पर ऑटो लोन उपलब्ध करा रही है. चलिए जानते हैं अगर आप SBI से 6 लाख रुपये का कार लोन लेंगे तो आपको मंथली ईएमआई कितनी चुकानी पड़ेगी.

कितनी आएगी मंथली ईएमआई
मौजूदा समय में SBI में 9.15% की शुरूआती ब्याज दर पर ऑटो लोन उपलब्ध है. हालांकि, इस शुरुआती ब्याज दर पर आपको ऑटो लोन तभी मिलेगा जब आपका सिबिल स्कोर (CIBIL Score) 800 या उससे ऊपर होगा. इस स्कोर पर बैंक आपका ऑटो लोन आसानी से अप्रूव हो जाएगा. सिबिल स्कोर कम होने पर आपको ज्यादा ब्याज दर पर लोन लेना पड़ सकता है.

अगर SBI से आपका 6,00,000 रुपये का कार लोन 9.15% की दर पर अप्रूव हो जाता है और लोन की अवधि 3 साल तक रखी जाती है, तो एसबीआई ईएमआई कैलकुलेटर के मुताबिक, आपकी मंथली ईएमआई 19,122 रुपये की बनेगी.

कैलकुलेशन के मुताबिक, आप लोन की अवधि तक 88,383 रुपये का ब्याज चुकाएंगे. यानी तीन साल बाद आखिर में आपको कुल मिलाकर 6,88,383 रुपये का भुगतान करना होगा.

Tags: Auto News, Car loan, SBI loan



Source link

Leave a Reply