You are currently viewing टाटा के राइवल ने आधी कर दी इलेक्ट्रिक कारों की कीमत, नेक्सॉन जैसी ईवी मात्र 7 लाख में!

टाटा के राइवल ने आधी कर दी इलेक्ट्रिक कारों की कीमत, नेक्सॉन जैसी ईवी मात्र 7 लाख में!


नई दिल्ली. JSW MG Motor ने अपना ‘बैटरी-के-रूप में सेवा’ (BaaS) कार्यक्रम की लॉन्च किया है. इस योजना के तहत ग्राहक MG Comet EV और MG ZS EV को बहुत सस्ते में खरीद सकते हैं. MG Comet EV की शुरुआती कीमत 4.99 लाख रुपये (ओरिजनल कीमत 7 लाख से शुरू) रखी गई है. इसके लिए ग्राहक को प्रति किलोमीटर 2.5 रुपये का बैटरी किराया अतिरिक्त देना होगा. वहीं, MG ZS EV की कीमत 13.99 लाख रुपये (ओरिजनल कीमत 19 लाख से शुरू) रखी गई है और इसके लिए प्रति किलोमीटर 4.5 रुपये का किराया देना होगा.

यह योजना इसलिए फायदेमंद है क्योंकि ग्राहकों को केवल उतना ही बैटरी किराया देना होगा जितना वे वाहन को चलाएंगे. इसके साथ ही, JSW MG Motor ने यह भी बताया कि ग्राहक तीन साल बाद अगर वे इस वाहन को वापस बेचना चाहे हैं तो उन्हें निश्चित तौर वाहन की कीमत का 60 फीसदी वापस कर दिया जाएगा.

ये भी पढ़ें- टाटा की बेस्ट सेलिंग एसयूवी का लॉन्च हुआ नया मॉडल, कंपनी ने दे डाली महंगी गाड़ियों वाले फीचर्स

इस कार्यक्रम का समर्थन वित्तीय कंपनियों जैसे बजाज फिनसर्व, हीरो फिनकॉर्प, विद्युत और इकोफाई ऑटोवर्ट द्वारा किया जा रहा है. JSW MG Motor का कहना है कि यह रणनीतिक साझेदारी ग्राहकों के लिए इलेक्ट्रिक मोबिलिटी को और आसान बनाएगी.

JSW MG Motor इंडिया के चीफ कमर्शियल ऑफिसर, सतिंदर सिंह बाजवा ने कहा, “BaaS के साथ, हमने आसान ओनरशिप के लिए एक मंच तैयार किया है. इस योजना की सफल प्रतिक्रिया के बाद, हम इसके लाभों को Comet और ZS मॉडल तक बढ़ा रहे हैं. मुझे विश्वास है कि यह अनूठा स्वामित्व मॉडल देश में EV अपनाने को बढ़ावा देगा.”

Tags: Auto News, Car Bike News



Source link

Leave a Reply