नई दिल्ली. भारत ने दूसरे टेस्ट में न्यूजीलैंड को 259 रन पर ढेर कर दिया. भारतीय टीम जब इस प्रदर्शन के बाद दोबारा मैदान पर लौटी तो उसे भी करारा झटका लगा. टिम साउदी ने रोहित शर्मा को जिस अंदाज में क्लीन बोल्ड किया, उसे देखकर यही कहा जा सकता है कि भारतीय कप्तान चारो खाने चित हो गए. यह पहला मौका नहीं है जब टिम साउदी ने रोहित को बोल्ड किया है. रोहित को उनके फेवरेट शिकार हैं.
भारतीय कप्तान रोहित शर्मा न्यूजीलैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट के पहले दिन बिना खाता खोले आउट हो गए. उन्हें टिम साउदी ने क्लीन बोल्ड किया. साउदी की यह गेंद ऑफ स्टंप की लाइन पर पिच हुई और जरा सा बाहर निकली. रोहित इस बॉल को एंगल के साथ खेलने को तैयार थे, लेकिन यह उनके बल्ले को छकाती हुई गिल्लियां बिखेर गई. यह टेस्ट क्रिकेट में चौथा मौका है जब टिम साउदी ने रोहित को आउट किया है. इनमें से दो बार तो रोहित क्लीन बोल्ड हुए हैं.
डायलॉग और डिप्लोमेसी… क्या पाकिस्तान में चमकेगा रोहित और विराट कोहली का बल्ला?
14 बार साउदी के शिकार बन चुके हैं रोहित
यह ओवरऑल 14वां मौका था जब टिम साउदी ने रोहित शर्मा को आउट किया है. उन्होंने रोहित को वनडे में 6 और टेस्ट व टी20 मैचों में 4-4 बार आउट किया है. भारतीय बैटर्स में टिम साउदी ने रोहित के बाद सबसे अधिक विराट कोहली को आउट किया है.
कोहली को 11 बार आउट किया
टिम साउदी ने कोहली को इंटरनेशनल मैचों में कुल 11 बार आउट किया है. कोहली न्यूजीलैंड के इस पेसर की गेंद पर वनडे में 7 और टेस्ट में 3 बार आउट हुए हैं. साउदी ने कोहली को एक बार टी20 इंटरनेशनल मैच में भी आउट किया है.
सिर्फ हैडली से पीछे हैं साउदी
टिम साउदी टेस्ट क्रिकेट में न्यूजीलैंड के दूसरे सबसे कामयाब गेंदबाज हैं. उन्होंने 104 टेस्ट मैच में 385 विकेट लिए हैं. रोहित शर्मा उनका 385वां शिकार थे. महान ऑलराउंडर्स में शुमार रिचर्ड हैडली ने न्यूजीलैंड की ओर से सबसे अधिक 431 विकेट झटके हैं.
Tags: India vs new zealand, Rohit sharma, Tim Southee, Virat Kohli
FIRST PUBLISHED : October 25, 2024, 10:04 IST



