You are currently viewing Thar से Hycross तक, महंगी से सस्ती हर कार पर बंपर डिस्काउंट, 1 से 12 लाख रुपये तक की छूट

Thar से Hycross तक, महंगी से सस्ती हर कार पर बंपर डिस्काउंट, 1 से 12 लाख रुपये तक की छूट


नई दिल्ली. इस त्योहारी सीजन में अगर आप कार खरीदने का मन बना रहे हैं तो दिवाली डिस्काउंट के बारे में जरूर जान लें, क्योंकि इस बार डिस्काउंट हजारों में नहीं लाखों तक पहुंच गया है. दरअसल ऑटो इंडस्ट्री में डिमांड में आई कमी के बाद कई कार कंपनियां अपने वाहनों पर बड़ी छूट दे रही हैं. इनमें मारुति सुजुकी, होंडा, जेएसडब्ल्यू एमजी, महिंद्रा एंड महिंद्रा, टाटा मोटर्स जैसी कंपनियों से लेकर लक्जरी कार कंपनियां भी शामिल हैं. ऑडी, मर्सिडीज-बेंज और बीएमडब्ल्यू के कुछ चुनिंदा मॉडल लाखों रुपये तक की छूट है.

लग्जरी कार ऑडी क्यू8 ई-ट्रॉन पर आपको 10 लाख रुपये (एक्स-शोरूम कीमत से अधिक) और किआ ईवी6 पर 12 लाख रुपये की छूट मिलेगी. इसके अलावा, मारूति सुजुकी जिम्नी पर आपको लगभग 2.3 लाख रुपये की छूट मिलेगी.

ये भी पढ़ें- 1-इंच छोटा क्यों होता है कार का स्पेयर टायर, 100 में से 90 लोग नहीं जानते सही वजह

Thar और हाईक्रॉस पर भी तगड़ा डिस्काउंट

केवल रेगुलर मॉडल पर ही नहीं बल्कि टोयोटा इनोवा हाइक्रॉस और महिंद्रा 3-डोर थार पर छूट में मिल रही है. टीओआई की रिपोर्ट के अनुसार, रिसर्च फर्म जाटो के आंकड़ों के अनुसार, हाइक्रॉस, शुरू से एक लोकप्रिय कार है लेकिन इंडस्ट्री में धीमापन आने इस कार पर भी डिस्काउंट मिल रहा है. इस गाड़ी पर 1.5 लाख रुपये की छूट मिल रही है.

वहीं, थार 3-डोर की बिक्री 5-डोर मॉडल के लॉन्च होने के बाद प्रभावित हो रही है, क्योंकि खरीदार नए वेरिएंट को चुन रहे हैं इसलिए थार-3 डोर मॉडल पर 1.5 लाख रुपये की छूट मिल रही है.

Tags: Car Discounts Offers, Maruti Suzuki, Tata Motors



Source link

Leave a Reply