You are currently viewing एक बार चार्ज करें, 140KM तक चलाएं, सिर्फ 35 हजार में लें ई-रिक्शा! कमाई का शानदार मौका

एक बार चार्ज करें, 140KM तक चलाएं, सिर्फ 35 हजार में लें ई-रिक्शा! कमाई का शानदार मौका


Last Updated:

मुरादाबाद में सुपर मोटर्स के अजय गुप्ता 35,000 रुपये में ई-रिक्शा ऑफर कर रहे हैं, जो 140 किमी तक चलता है. इसकी पूरी कीमत 1,30,000 रुपये है और EMI पर भी उपलब्ध है.

X

ई

ई रिक्शा का बिजनेस कर कमाएं लाखों।

हाइलाइट्स

  • 35,000 रुपये में ई-रिक्शा, 140 किमी तक चलेगा.
  • ई-रिक्शा की पूरी कीमत 1,30,000 रुपये, EMI पर भी उपलब्ध.
  • कम पूंजी में बड़ा व्यापार शुरू करने का सुनहरा मौका.

पीयूष शर्मा/मुरादाबाद: अगर आप नया बिजनेस शुरू करना चाहते हैं, तो ई-रिक्शा का व्यापार आपके लिए फायदेमंद साबित हो सकता है. दरअसल इलेक्ट्रिक वाहनों की बढ़ती मांग के चलते सड़कों पर ई-रिक्शा की संख्या लगातार बढ़ रही है. ऐसे में आप ई-रिक्शा खरीदकर खुद चला सकते हैं या इसका शोरूम खोलकर अच्छी कमाई कर सकते हैं. मुरादाबाद में एक खास ऑफर के तहत बेहद कम कीमत पर ई-रिक्शा उपलब्ध कराया जा रहा है.

मुरादाबाद के लाइनपार इलाके में स्थित सुपर मोटर्स के मालिक अजय गुप्ता ने बताया कि उनके शोरूम पर मात्र 35,000 रुपये जमा करके नया ई-रिक्शा लिया जा सकता है. यह ई-रिक्शा खास तकनीक से तैयार किया गया है, जिसकी मजबूती और परफॉर्मेंस बेहतरीन है. खास बात यह है कि इसके चेसिस की आजीवन गारंटी दी जा रही है, जिससे ग्राहक निश्चिंत होकर इसे खरीद सकते हैं.

एक बार चार्ज करने पर चलेगा 140 किलोमीटर
इस ई-रिक्शा में 155 AH की बैटरी दी जा रही है, जो एक बार चार्ज करने पर 135-140 किलोमीटर तक चल सकती है. इसमें उच्च गुणवत्ता वाले मोटर और कंट्रोलर का इस्तेमाल किया गया है, जिससे यह ज्यादा टिकाऊ और शक्तिशाली बनता है.

किस्तों में भी उपलब्ध
इस ई-रिक्शा की पूरी कीमत 1,30,000 रुपये है, लेकिन खास ऑफर के तहत केवल 35,000 रुपये देकर इसे EMI पर भी लिया जा सकता है. ऐसे में कम पूंजी में बड़ा व्यापार शुरू करने का यह सुनहरा मौका है.अगर आप भी मुनाफे वाला बिजनेस शुरू करना चाहते हैं, तो यह ई-रिक्शा डील आपके लिए बेहतरीन साबित हो सकती है!

homeauto

एक बार चार्ज करें, 140KM तक चलाएं, सिर्फ 35 हजार में लें ई-रिक्शा!



Source link

Leave a Reply