You are currently viewing मारुति से भी ज्यादा हो गई इस दबंग कार की डिमांड, गाड़ी चाहिए तो करना होगा 1.5 साल का इंतजार!

मारुति से भी ज्यादा हो गई इस दबंग कार की डिमांड, गाड़ी चाहिए तो करना होगा 1.5 साल का इंतजार!


नई दिल्ली. इन दिनों दंबग कार ‘महिंद्रा थार’ का खुमार लोगों के सिर चढ़कर बोल रहा है. थार का नया 5-डोर माॅडल लाॅन्च होने के बाद तो इसका वेटिंग पीरियड राॅकेट जैसा उपर भाग रहा है. इस कार का वेटिंग पीरियड अब इतना हो गया है कि इसे खरीदना लगभग असंभव सा लगने लगा है.

महिंद्रा एंड महिंद्रा (M&M) की इस साल अगस्त में लॉन्च हुई 5-डोर थार रॉक्स (Thar Roxx) काफी चर्चा में है. अब इसके वेटिंग पीरियड को लेकर जानकारी सामने आई है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस कार का वेटिंग पीरियड 18 महीने तक जा पहुंचा है. यानी, अभी महिंद्रा थार रॉक्स की बुकिंग कराने पर डिलीवरी 2026 में मिलेगी. सितंबर में इस गाड़ी के लिए वेटिंग पीरियड 3 महीने था. इससे पहले गाड़ी ने महज एक घंटे के भीतर 1.76 लाख से अधिक बुकिंग हासिल करने का कीर्तिमान बनाया था.

आधुनिक फीचर्स से लैस है थार राॅक्स
बड़ी महिंद्रा थार अपने डिजाइन में 3-डोर मॉडल से मेल खाती है, लेकिन इसमें कुछ नए कॉस्मेटिक बदलाव किए गए हैं. इसमें 6 डबल-स्टैक्ड स्लॉट वाली नई ग्रिल, एलईडी प्रोजेक्टर हेडलैंप, सी-शेप एलईडी डीआरएल और सी-शेप एलईडी टेललाइट्स दिए गए हैं. इसके अलावा, इसमें ड्यूल-टोन अलॉय व्हील्स भी जोड़े गए हैं, जो इसे और स्टाइलिश बनाते हैं.

Mahindra thar roxx bookings, Mahindra thar roxx booking price, Mahindra thar roxx variants, Mahindra thar roxx booking petrol variants

महिंद्रा थार रॉक्स की कीमत 12.99 लाख रुपये से शुरू होती है.

बड़ी थार का केबिन भी बेहद शानदार है. इसमें पैनोरमिक सनरूफ, बड़ी इंफोटेनमेंट स्क्रीन, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट पैनल, 360-डिग्री सराउंड कैमरा और प्रीमियम म्यूजिक सिस्टम जैसी सुविधाएं दी गई हैं. इसे 6 वेरिएंट्स – MX1, MX3, MX5, AX3L, AX5L, और AX7L में उपलब्ध कराया गया है, जिससे ग्राहकों के पास अपने बजट और जरूरत के अनुसार विकल्प मौजूद हैं.

थार रॉक्स में 2.0-लीटर TGDi पेट्रोल और 2.2-लीटर CRDi डीजल इंजन का विकल्प मिलता है. ट्रांसमिशन के लिए इसमें मैनुअल और ऑटोमैटिक गियरबॉक्स दोनों का विकल्प मौजूद है, जिससे यह विभिन्न ड्राइविंग जरूरतों को पूरा करता है.

रंग और कीमत
यह मॉडल स्टील्थ ब्लैक, बर्न्ट सिएना, डीप फॉरेस्ट, बैटलशिप ग्रे, नेबुला ब्लू, टैंगो रेड और एवरेस्ट व्हाइट जैसे 7 रंगों में उपलब्ध है. ग्राहकों की बढ़ती मांग को देखते हुए कंपनी ने थार रॉक्स का उत्पादन बढ़ाने की योजना बनाई है, जिससे वेटिंग पीरियड को कम किया जा सके. थार रॉक्स की शुरुआती कीमत 12.99 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) रखी गई है.

Tags: Auto News, Mahindra and mahindra



Source link

Leave a Reply