Bike Knowledge: वाहनों को डिजाइन करने में कंपनियां छोटी-छोटी चीजों का भी ध्यान रखती हैं. इन छोटी-छोटी चीजों का गाड़ी में बहुत बड़ा रोल होता है और यदि इनमें से कोई भी चीज ख़राब हो जाए तो कई परेशानियों का सामना करना पड़ता है. क्या आपने कभी गौर किया है कि आपकी बाइक की टंकी के मुहाने पर एक छोटा छेद क्यों बना होता है और इसका क्या काम होता है? इस लेख में हम आपको बताने वाले हैं कि कंपनी फ्यूल टैंक पर ये छेद क्यों बनाती है.
आपने देखा होगा कि जब आप बाइक धोते हैं तो हैं या फिर बाइक बारिश में बाहर खड़ी रहती है तो उसके फ्यूल कैप के अंदर पानी चला जाता है. यह पानी टैंक के अंदर जाकर पेट्रोल से न मिले, इसलिए कंपनी इसे बाहर निकालने का रास्ता देती है. अगर पानी ज्यादा हो तो ये फ्यूल टैंक के अंदर जाकर पेट्रोल से मिल सकता है. पानी मिले फ्यूल से बाइक चलाने पर इंजन ख़राब हो सकता है.
बाइक में होता है आउटलेट सिस्टम
पानी को बाहर निकालने के लिए फ्यूल टैंक में वाटर आउटलेट सिस्टम दिया जाता है. इसके लिए टैंक के मुहाने पर एक छोटा छेद बना होता है. बारिश के समय फ्यूल लिड के आस-पास पानी जमा हो जाता है जो इस छेद से होते हुए टैंक से बाहर निकल जाता है. अगर ये छेद जाम हो जाए तो पानी टैंक के अंदर जाकर पेट्रोल से मिल सकता है.
सर्विसिंग के समय करवाएं ये काम
जब भी बाइक की सर्विसिंग हो तो आप फ्यूल टैंक लिड के छेद को क्लीन करवाना न भूलें. अगर बाइक धोने के बाद टैंक के मुहाने के आस-पास पानी जमा रहता है तो समझ जाएं कि छेद जाम हो गया है और उसे साफ करवाने की जरूरत है.
FIRST PUBLISHED : July 9, 2024, 08:50 IST



