You are currently viewing 1 रुपये का पेपर खोल देगा पेट्रोल की पोल, तेल में कितनी है मिलावट, 2 मिनट में ऐसे करें चेक

1 रुपये का पेपर खोल देगा पेट्रोल की पोल, तेल में कितनी है मिलावट, 2 मिनट में ऐसे करें चेक


नई दिल्ली. देश में पेट्रोल पंप की संख्या इतनी बढ़ गई है कि कई बार तो एक किलोमीटर के अंदर ही 3-4 पेट्रोल पंप नजर आ जाते हैं. हालांकि, देश में मिलावटी तेल एक बड़ी समस्या बन चुकी है. देशभर से पेट्रोल में मिलावट की खबरें अक्सर सामने आती रहती हैं. ऐसे में पेट्रोल की क्वालिटी को लेकर लोगों के मन में सवाल उठने लगे हैं.

मिलावटी पेट्रोल आपकी गाड़ी के इंजन को खराब कर सकता है. हालांकि, आम आदमी के पास ऐसा कोई तरीका नहीं होता जिससे वह तेल लेने से पहले उसकी जांच कर सके. ऐसे में पेट्रोल में मिलावट की गई है तो ग्राहक को उसकी भनक तक नहीं लगती. इसलिए अगर आपको पेट्रोल की क्वालिटी पर शक हो तो उसका टेस्ट जरूर करना चाहिए. यहां हम आपको एक ऐसा उपाय बताने जा रहे हैं जिसकी मदद से आप पेट्रोल पंप पर खड़े-खड़े उसकी क्वालिटी चेक कर सकते हैं.

पेट्रोल की शुद्धता क्यों है जरूरी?
पेट्रोल की शुद्धता न केवल गाड़ी के परफाॅर्मेंस को प्रभावित करती है बल्कि उसके इंजन और अन्य हिस्सों पर भी असर डालती है. मिलावटी पेट्रोल से इंजन के कई हिस्सों में समस्या आ सकती है, जो वाहन के रखरखाव पर भी भारी पड़ सकता है. इसीलिए, हमेशा भरोसेमंद पेट्रोल पंप से ही ईंधन भरवाना चाहिए.

फिल्टर पेपर से करें पेट्रोल की जांच
पेट्रोल की शुद्धता की जांच का सबसे आसान और सस्ता तरीका फिल्टर पेपर है. इसे इस्तेमाल करना बेहद आसान है, इससे पेट्रोल की गुणवत्ता की सही जानकारी मिलती है. इसके लिए फिल्टर पेपर पर पेट्रोल की कुछ बूंदें डालें. अगर पेपर पर धब्बा बनता है तो इसका मतलब है कि पेट्रोल मिलावटी है. अगर कोई धब्बा नहीं बनता तो समझें कि पेट्रोल शुद्ध है. अगर फिल्टर पेपर उपलब्ध न हो, तो इसकी जगह व्हाइट A4 पेपर का भी इस्तेमाल किया जा सकता है, जिसकी कीमत मात्र 1 रुपये है. वहीं, फिल्टर पेपर 10 रुपये से भी कम कीमत पर मिलता है.

पेट्रोल की डेनसिटी से भी लगाएं शुद्धता का अनुमान
भारत पेट्रोलियम ने शुद्ध पेट्रोल का घनत्व (डेनसिटी) 730 से 800 के बीच निर्धारित किया है. यदि पेट्रोल का घनत्व 800 से अधिक हो तो समझा जा सकता है कि पेट्रोल में मिलावट की गई है. हालांकि, डेनसिटी की सही जांच केवल लैब में ही मुमकिन है. इसके लिए हाइड्रोमीटर, विशेष थर्मामीटर और अन्य उपकरणों की जरूरत होती है. इन उपकरणों की मदद से पेट्रोल की शुद्धता का सटीक परिणाम मिलता है.

Tags: Auto News, Petrol Pump



Source link

Leave a Reply