Ind vs SA 2nd t20 Live Scorecard भारत और साउथ अफ्रीका के बीच 4 मैचों की टी20 सीरीज का दूसरी मुकाबला खेला जा रहा है. मेजबान साउथ अफ्रीका की टीम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया है. भारत ने प्लेइंग इलेवन में कोई बदलाव नहीं किया है जबकि साउथ अफ्रीका एक बदलाव के साथ उतरा है. पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत ने 6 विकेट पर 124 रन बनाए हैं. हार्दिक पंड्या ने सबसे ज्यादा 39 रन की पारी खेली.
टीम इंडिया के नए ओपनर संजू सैमसन ने पिछले मैच में शानदार पारी खेलते हुए शतक जमाया था. उन्होंने 50 गेंद पर 10 छक्के और 7 चौके की मदद से 107 रन की बेमिसाल पारी खेली थी. यह टी20 इंटरनेशनल में उनकी लगातार दूसरी सेंचुरी थी. इससे पहले संजू सैमसन ने बांग्लादेश के खिलाफ भी शतक जमाया था.
भारत की प्लेइंग इलेवन
अभिषेक शर्मा, संजू सैमसन (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव (कप्तान), तिलक वर्मा, हार्दिक पंड्या, रिंकू सिंह, अक्षर पटेल, रवि बिश्नोई, वरुण चक्रवर्ती, अर्शदीप सिंह, आवेश खान।
साउथ अफ्रीका की प्लेइंग इलेवन
एडेन मार्कराम (कप्तान), रयान रिकेलटन, रीजा हेंड्रिक्स, ट्रिस्टन स्टब्स, हेनरिक क्लासेन (विकेटकीपर), डेविड मिलर, मार्को जानसन, एंडिले सिमलेन, गेराल्ड कोएत्जी, केशव महाराज, नकाबायोमजी पीटर।



