You are currently viewing IND vs AUS: किसने पलटी बाजी, कौन रहा मैचविनर और कौन संकटमोचक, किसने किया काउंटर अटैक, ऐतिहासिक जीत की कहानी

IND vs AUS: किसने पलटी बाजी, कौन रहा मैचविनर और कौन संकटमोचक, किसने किया काउंटर अटैक, ऐतिहासिक जीत की कहानी


नई दिल्ली. भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 2020-21 में 4 मैचों की टेस्ट सीरीज खेली गई थी. सभी मुकाबले ऑस्ट्रेलिया में खेले गए थे. पहला मैच एडिलेड में खेला गया था. एडिलेड में खेले गए पहले डे-नाइट टेस्ट में भारत ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया. भारतीय टीम ने पहले दिन 6 विकेट पर 233 रन बनाए. पहले दिन विराट कोहली ने शानदार अर्धशतक लगाया, उन्होंने 74 रन बनाए. पुजारा ने 43 रनों की पारी खेली. उपकप्तान रहाणे ने भी 42 रनों की पारी खेली थी.

दूसरे मैच की पहली पारी में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ जसप्रीत बुमराह ने शानदार गेंदबाजी करते हुए कुल 4 विकेट अपने नाम किए थे. इसके अलावा अश्विन ने 3 और सिराज ने भी 2 विकेट लिए थे. ऑस्ट्रेलिया की टीम पहली पारी में 195 रन ही बना सकी थी. भारत के लिए पहली पारी में अजिंक्य रहाणे ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए शतक जड़ा था. ऑस्ट्रलिया के खिलाफ दूसरी पारी में मोहम्‍मद सिराज ने सर्वाधिक 3 विकेट लिए. जबकि अश्विन, जडेजा और बुमराह ने दो दो विकेट लिए. उमेश यादव को एक सफलता मिली. हालांकि उमेश यादव मैच के तीसरे दिन ही चोट लगने के कारण मैदान से बाहर चले गए. भारत को जीत के लिए दूसरी पारी में 70 रन चाहिए थे. जिसे भारत ने आसानी से हासिल कर लिया.

तीसरा मैच सिडनी क्रिकेट ग्राउंड में खेला गया था. जो ड्रॉ रहा था. इस मैच में चोटिल हनुमा विहारी और रविचंद्रन अश्विन ने तकरीबन 3 घंटे तक बल्लेबाजी की और 259 गेंदें खेलकर इस मैच को बचा लिया है. . बल्लेबाजी के दौरान हनुमा विहारी (23) और रविचंद्रन अश्विन (39) दोनों ही चोटिल थे, लेकिन दोनों ही खिलाड़ी ‘दीवार’ बनकर क्रीज पर जमे रहे और ऑस्ट्रेलिया के जबड़े से सिडनी टेस्ट की जीत छीन ली. इससे पहले पांचवे दिन ऋषभ पंत (97) और चेतेश्वर पुजारा (77) ने शानदार पारी खेली. विराट कोहली तीसरा टेस्ट नहीं खेले थे.

चौथे टेस्ट मैच में ऑस्ट्रेलिया ने पहले बैटिंग करते हुए 369 रन बनाए. इसके जवाब में भारत ने अपने 6 विकेट 186 रन पर गंवा दिए थे. भारत पहली पारी में 336 रन ही बना सका था. जिसमें वाशिंगटन सुंदर और शार्दुल ठाकुर के क्रमश: 62 और 67 रन शामिल थे. भारत अभी भी 33 रन पीछे था. ऑस्ट्रेलिया ने दूसरी पारी में 294 रन बनाए. जिसके बाद भारत को जीत के लिए 328 रन का लक्ष्य मिला. भारत ने इस स्कोर को 3 विकेट शेष रहते ही हासिल कर लिया. शुभमन गिल ने दूसरी पारी में 91 रन की पारी खेली थी, वहीं पुजारा ने 56 और पंत ने 89 रन बनाए थे.

FIRST PUBLISHED : November 20, 2024, 11:59 IST



Source link

Leave a Reply