You are currently viewing 12 बॉल पर चाहिए थे 23 रन, 10 गेंद में गिरे 5 विकेट, आयरलैंड ने साउथ अफ्रीका को हरा रच दिया इतिहास

12 बॉल पर चाहिए थे 23 रन, 10 गेंद में गिरे 5 विकेट, आयरलैंड ने साउथ अफ्रीका को हरा रच दिया इतिहास


नई दिल्ली. आयरलैंड क्रिकेट टीम ने साउथ अफ्रीका को टी20 सीरीज के दूसरे मुकाबले में रोमांचक जीत के साथ इतिहास रच दिया. भारत के खिलाफ आईसीसी टी20 विश्व कप फाइनल में लक्ष्य का पीछा करने से चूकी प्रोटियाज टीम एक बार फिर से वही गलती करती नजर आई. आयरलैंड के खिलाफ 12 गेंद पर टीम को जीत के लिए 23 रन की जरूरत थी. 10 बॉल पर टीम ने 5 विकेट गंवाए और मैच हाथ से निकल गया.

दक्षिण अफ्रीका लगातार दबाव वाले लक्ष्य का पीछा करने में पिछड़ता जा रहा है, जैसा कि उसने अपने पिछले तीन मैचों में से दो में किया है और दोनों ही निर्णायक थे, टी20 विश्व कप फाइनल और अब आयरलैंड के खिलाफ दूसरा टी20 मैच, जिसमें पॉल स्टर्लिंग एंड कंपनी ने रविवार, 29 सितंबर को अबू धाबी में रोमांचक मैच में जीत हासिल की.

​​आखिरी 12 गेंदों पर 23 रन की जरूरत थी, दक्षिण अफ्रीका ने बड़ी गलती की, आखिरी दो ओवर में छह में से पांच विकेट खो दिए, जिससे आयरलैंड ने उन्हें सात मैचों में से टी20 में पहली बार हराया और दो मैचों की सीरीज 1-1 से बराबर कर दी. यह दिन एडेयर बंधुओं के नाम रहा, एक ने बल्ले से अपना पहला टी20 शतक बनाया और दूसरे ने गेंद से तीन विकेट लेकर मैच को समाप्त किया.

FIRST PUBLISHED : September 30, 2024, 08:46 IST



Source link

Leave a Reply