एक ऐसी महा मशीन, जिसे आप कही भी ले जा सकते हैं और कहीं भी खुदाई शुरू कर सकते हैं. एक ऐसी महा मशीन जो आपने जेम्स बॉन्ड जैसी साइंस फिक्शन फिल्मों में ही देखी हो गई. एलन मस्क की द बोरिंग कंपनी ने अब वैसी ही मशीन बना ली है.
इस मॉन्स्टर मशीन का नाम प्रूफ्रॉक-3 रखा गया है. द बोरिंग कंपनी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर इसकी तस्वीर शेयर करते हुए बताया कि प्रूफ्रॉक-3 ‘दि मॉन्स्टर” पर अंतिम जांच से गुजर रहा है. एक बार यह पूरा हो जाने के बाद, प्रूफ्रॉक-3 सीधे जमीन पर उतरेगा और खुदाई शुरू कर देगा. इसके लिए किसी भी तरह की तैयारी की ज़रूरत नहीं होगी!
Prufrock-3 undergoing final checks on “The Monster.”
Once complete, Prufrock-3 will launch directly into the ground and start digging – zero civil site prep needed! pic.twitter.com/OzUXHKj527
— The Boring Company (@boringcompany) November 15, 2024



