You are currently viewing Honda SP 125: इस नयी बाइक ने मचाया मार्केट में बवाल, कीमत भी नहीं ज्यादा, देखें VIDEO

Honda SP 125: इस नयी बाइक ने मचाया मार्केट में बवाल, कीमत भी नहीं ज्यादा, देखें VIDEO


Honda SP 125: अगर आप होंडा बाइक चलाने के शौकीन हैं, तो एक नयी बाइक ट्राई कर सकते हैं.  होंडा की एक ऐसी बाइक है जो पूरे मार्केट में धमाल मचाई हुई है. खास वजह है कि कम कीमत में ज्यादा एसपी होने के बाद भी इस बाइक की माइलेज बेहतर है. यही वजह है कि इस बाइक को लोग बहुत पसंद कर रहे हैं. हम बात कर रहे हैं होंडा की 125 एसपी की बाइक की. आइए जानते हैं इस बाइक के बारे में.

होंडा की 125 एसपी बाइक क्यों है खास?
लोकल 18 से बात करते हुए अब्दुल रब बताते हैं कि होंडा की 125 एसपी की बाइक पूरे मार्केट में धमाल मचाई हुई है. ऑन रोड इस बाइक की कीमत 103900 है. यह बाइक 74 किलोमीटर की माइलेज दे रही है. इसका मीटर पूरी तरह से डिजिटल है. साथ ही बाइक में पूरी तरह से एलईडी लगी हुई है. इस खास बाइक 5 गियर हैं. इसमें किसी प्रकार की कोई कंडीशन नहीं है. एक बूद तक पेट्रोल रहने के बाद भी बाइक चलती रहेगी.

होंडा की 100 एसपी बाइक का भी है ऑप्शन
होंडा की 125 एसपी बाइक में ट्यूबलेस टायर लगे हुए हैं और बैठने और चलाने में यह काफी कंफर्टेबल है. इस बाइक की बेहतर स्पीड इसी और खास बनाती है. इसके अलावा होंडा में एक ऐसी बाइक 100 एसपी में आई है जो ऑन रोड आपको 76500 में मिलेगी. इस बाइक की एवरेज 85 किलोमीटर प्रति लीटर है. यह बाइक पूरी तरह से स्ट्रांग और फुल फ्लेक्सिबल बनाई गई है. इसका इंडिकेटर वह मोटर कार्ड नहीं टूट सकता.

इसे भी पढ़ें – Bajaj Freedom 125: बजाज की ये बाइक बनी लोगों की पहली पसंद, सीएनजी से है चलती, जानें कीमत

ये होंडा में पहली ऐसी बाइक बनाई गई है, जो 100 एसपी में है. 85 किलोमीटर प्रति लीटर के हिसाब से इसका माइलेज है. यदि आपके पास कम बजट है तो 5000 डाउन पेमेंट देकर आप इस बाइक को अपने घर ले जा सकते हैं. होंडा में यह दोनों बाइक पूरे मार्केट में धूम मचाई हुई है.

लोगों को आ रही है पसंद
इस बाइक को मार्केट में इन दिनों काफी अच्छी रिस्पांस मिल रहा है. बाइक के फिचर्स के साथ लुक्स की बात करें तो वो भी कमाल की है.



Source link

Leave a Reply