You are currently viewing अभी तो बस उम्मीदवार ही बनी हैं… और ऐसे तेवर! नेतन्याहू को कमला हैरिस की दो टूक- अब डील करो

अभी तो बस उम्मीदवार ही बनी हैं… और ऐसे तेवर! नेतन्याहू को कमला हैरिस की दो टूक- अब डील करो


हाइलाइट्स

कमला हैरिस ने इजरायल के पीएम नेतन्याहू से मुलाकात की इसके बाद पत्रकारों से बातचीत में कहा- मैं चुप नहीं रहूंगी और….गाजा पट्टी की लगभग 2 मिलियन आबादी विस्थापित हो गई है

Kamala Harris News: अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव में डोनाल्ड ट्रंप के खिलाफ प्रेजिडेंट पद की रेस में दौड़ रहीं कमला हैरिस एक के बाद एक अपने सख्त तेवर दिखा रही हैं. दिलचस्प यह है कि चाहे ट्रंप हों या फिर दुनिया का कोई अन्य दिग्गज नेता, वे किसी को उन्हें हल्के में लेने नहीं दे रही हैं. कमला हैरिस इजरायल-हमास युद्ध के बीच गाजा में मचे हुए त्राहिमाम (Gaza Suffering) को लेकर इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू से साफ कहा कि अब वक्त आ गया है कि युद्ध विराम समझौते को अंतिम रूप दे दिया जाए.

मौजूदा दौर में कमला हैरिस अमेरिका की उपराष्ट्रपति हैं. सीएनएन की रिपोर्ट के मुताबिक, उन्होंने गाजा सफरिंग पर ‘चुप नहीं रहने’ की कसम खाई. उन्होंने कहा कि ‘इजरायल को अपना बचाव करने का अधिकार है और वह ऐसा कैसे करता है, यह मायने रखता है. पिछले नौ महीनों में गाजा में जो कुछ हुआ है, वह विनाशकारी है.’ हैरिस ने वाशिंगटन में नेतन्याहू के साथ अपनी बैठक के बाद संवाददाताओं से ये बातें कहीं.

बता दें कि 7 अक्टूबर के हमलों के मद्देनजर गाजा में हमास के खिलाफ इजरायल के युद्ध में और बड़े संकट खड़े हो गए हैं. गाजा पट्टी की लगभग 2 मिलियन आबादी विस्थापित हो गई है और वहां का एक बड़ा हिस्सा मलबे में तब्दील हो गया है. कमला हैरिस ने कहा, मर चुके बच्चों और हताश भूखे लोगों की तस्वीरें.. सिक्यॉरिटी चाहती हैं, कभी-कभी दूसरी, तीसरी या चौथी बार विस्थापित होती हैं. हम इन त्रासदियों के सामने आंखें नहीं मूंद सकते. हम खुद को उनकी पीड़ा को लेकर सुन्न नहीं होने दे सकते और मैं चुप नहीं रहूंगी.

Tags: Barack obama, Donald Trump, Joe Biden, Kamala Harris, US elections



Source link

Leave a Reply