Last Updated:
US Donald Trump News: अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की हत्या के प्रयास मामले में अब बड़ी कार्रवाई हुई है. सीक्रेट सर्विस के छह एजेंट्स को सस्पेंड कर दिया गया है.
डोनाल्ड ट्रंप पर जब चली थी गोली.
हाइलाइट्स
- डोनाल्ड ट्रंप पर हमले के मामले में 6 एजेंट्स सस्पेंड हुए
- सस्पेंड एजेंट्स को 10 से 42 दिन तक सैलरी नहीं मिलेगी
- सीक्रेट सर्विस ने सुरक्षा चूक की जिम्मेदारी ली
हर तरफ उनके पक्ष में नारे लग रहे थे. तभी 20 साल का हमलावर थॉमस मैथ्यू क्रुक्स एक खुली छत पर छिपा बैठा था. वहां से उसका सीधा निशाना मंच पर मौजूद डोनाल्ड ट्रंप पर था. उसने गोलियां चलाईं, जिनमें से एक ट्रंप के कान को छूते हुए निकल गई. ट्रंप सिर्फ इसलिए बच पाए क्योंकि गोली लगने से पहले उन्होंने अपना सिर घुमा लिया था. अगर ऐसा न होता तो शायद उस दिन कहानी कुछ और होती. खून से लथपथ ट्रंप मंच पर झुक गए. एक व्यक्ति की मौत हो गई और दो अन्य लोग भी गंभीर रूप से घायल हुए. बाद में एक सीक्रेट सर्विस स्नाइपर ने हमलावर को ढेर कर दिया.

डोनाल्ड ट्रंप के हत्या की कोशिश हुई थी. गोली चलाने वाला थॉमस मैथ्यू क्रुक्स इनसेट में.
जांच में क्या निकला?
हमले के बाद अब कैसी है सुरक्षा?
मैट क्विन के मुताबिक, अब एजेंसी के पास नई ड्रोन यूनिट और मोबाइल कमांड पोस्ट हैं, जिससे एजेंट सीधे स्थानीय पुलिस के साथ रेडियो पर संवाद कर सकते हैं. उन्होंने जोर देते हुए कहा, ‘बटलर हमारे लिए एक फेल ऑपरेशन था, और हम पूरी तरह से उसकी जिम्मेदारी लेते हैं. हम अब पूरी तरह सतर्क हैं कि भविष्य में ऐसी घटना न दोहराई जाए.’ गौरतलब है कि ट्रंप पर एक और जानलेवा हमला दो महीने बाद फ्लोरिडा के उनके गोल्फ क्लब में भी हुआ था, हालांकि वहां कोई घायल नहीं हुआ.

योगेंद्र मिश्र ने इलाहाबाद यूनिवर्सिटी से जर्नलिज्म में ग्रेजुएशन किया है. 2017 से वह मीडिया में जुड़े हुए हैं. न्यूज नेशन, टीवी 9 भारतवर्ष और नवभारत टाइम्स में अपनी सेवाएं देने के बाद अब News18 हिंदी के इंटरने…और पढ़ें
योगेंद्र मिश्र ने इलाहाबाद यूनिवर्सिटी से जर्नलिज्म में ग्रेजुएशन किया है. 2017 से वह मीडिया में जुड़े हुए हैं. न्यूज नेशन, टीवी 9 भारतवर्ष और नवभारत टाइम्स में अपनी सेवाएं देने के बाद अब News18 हिंदी के इंटरने… और पढ़ें



