
नई दिल्ली. रोहित शर्मा के एक प्रशंसक की 10 साल पुरानी मुराद रविवार को पूरी हो गई. इस उत्साही प्रशंसक ने भारत और ऑस्ट्रेलियन प्राइम मिनिस्टर इलेवन मैच के दौरान रोहित शर्मा का नाम कई बार पुकारा. वह भारतीय कप्तान का ध्यान आकर्षित करने के लिए ‘मुंबई चा राजा’ (मुंबई का राजा) का नारा लगाता रहा. आखिरकार उसे इनाम मिला और वह रोहित शर्मा का ऑटोग्राफ लेने में कामयाब रहा, जिसका उसे 10 साल से इंतजार था.
इस प्रशंसक की 10 साल की सारी मेहनत सार्थक साबित हुई. रोहित शर्मा ने आखिर में उसका ‘दशक पुराना’ इंतजार खत्म करते हुए उसे मुस्कुराते हुए ऑटोग्राफ दिया. इस प्रशंसक ने स्टैंड से गुहार लगाते हुए कहा, ‘रोहित भाई प्लीज, 10 साल हो गए यार. रोहित भाई मुंबई चा राजा.’ भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) ने भी इस पर ध्यान दिया.
IND vs AUS: ऑस्ट्रेलिया के नाम लगातार 11 पिंक बॉल टेस्ट जीतने का रिकॉर्ड, भारत को भी हराया
बीसीसीआई ने अपने सोशल मीडिया पेज पर इस वीडियो को शेयर किया, ‘अंतत: एक दशक पुराना इंतजार खत्म हुआ. एक प्रशंसक ने रोहित शर्मा का ऑटोग्राफ लेने के लिए 10 साल इंतजार किया और कल उसका भाग्यशाली दिन था.’ बीसीसीआई द्वारा जारी किए गए वीडियो में रोहित प्रशंसकों से बातचीत करते हुए और बैटर व जर्सी पर ऑटोग्राफ देते हुए दिखाई दे रहे हैं.
भारत ने प्रैक्टिस मैच में प्राइम मिनिस्टर इलेवन को 6 विकेट से हराया. यह मैच दो दिन के लिए प्रस्तावित था, लेकिन पहले दिन बारिश के कारण एक भी गेंद नहीं फेंकी जा सकी. इसके बाद दूसरे दिन यह मुकाबला 46-46 ओवर का खेला गया. रोहित शर्मा ने मैच में चौथे नंबर पर बल्लेबाजी की और सिर्फ तीन रन बनाकर आउट हो गए.
The wait of a decade finally ends. A fan waited for 10 years to get a @ImRo45 autograph and yesterday was his lucky day #TeamIndia pic.twitter.com/miywxlE8gA
— BCCI (@BCCI) December 2, 2024



