You are currently viewing धोनी-कोहली की राह पर संजू सैमसन, नई पारी की शुरुआत की, उठाया ये खास कदम

धोनी-कोहली की राह पर संजू सैमसन, नई पारी की शुरुआत की, उठाया ये खास कदम


नई दिल्ली. भारतीय टीम से बाहर चल रहे क्रिकेटर संजू सैमसन (Sanju Samson) मैदान से बाहर भी अपने पांव पसार रहे हैं. भारत के विकेटकीपर-बल्लेबाज अब केरल के फुटबॉल क्लब मलप्पुरम एफसी के सह-मालिक (Co Owner) बन गए हैं. इस तरह वह विराट कोहली और एमएस धोनी के साथ लिस्ट में शामिल हो गए हैं. क्लब और संजू सैमसन ने खुद अब सोशल मीडिया के ज़रिए इस बात की जानकारी दी है.

केरल फुटबॉल एसोसिएशन द्वारा आयोजित सुपर लीग केरल का उद्घाटन सत्र 7 सितंबर से शुरू हुआ, जिसमें मलप्पुरम एफसी ने शुरुआती मैच में फोरा कोच्चि को 2-0 से हराया. टूर्नामेंट में कुल छह टीमें हिस्सा ले रही हैं. जिनमें मलप्पुरम एफसी, फोर्का कोच्चि, कन्नूर वारियर्स, कालीकट एफसी, तिरुवनंतपुरम कोम्बन्स और त्रिशूर मैजिक शामिल हैं. लीग 7 सितंबर से 10 नवंबर तक चलेगी और मैच केरल के चार अलग अलग जगहों पर खेली जाएगी.

स्टेडियम में चल रहा था क्रिकेट मैच, अचानक जमीन पर लेट गए अंपायर समेत सभी खिलाड़ी, मचा हंगामा





Source link

Leave a Reply