You are currently viewing India vs Japan: कप्तान की शतकीय पारी के दम पर जीता भारत, U19 एशिया कप में आई पहली जीत

India vs Japan: कप्तान की शतकीय पारी के दम पर जीता भारत, U19 एशिया कप में आई पहली जीत



नई दिल्ली. भारत और जापान (India vs Japan) के बीच खेले गए अंडर 19 एशिया कप मुकाबले में भारतीय टीम ने शानदार जीत दर्ज की. उन्होंने जापान को 211 रन से हराया. टॉस हारकर पहले बैटिंग करने उतरी टीम इंडिया ने 50 ओवर में 339 रन का बड़ा स्कोर खड़ा किया. चेज करते हुए जापान की टीम रन पर ही ऑल आउट हो गई और इस तरह भारत ने अपना दूसरा मैच जीत लिया. इससे पहले पाकिस्तान से उन्हें हार का सामना करना पड़ा था.

जापान के कप्तान ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. जो उनपर भारी पड़ गया. भारत की ओर से ओपनिंग करने उतरे आयुष महात्रे ने शानदार 59 रन की पारी खेली. उनके साथ आए वैभव सूर्यवंशी का बल्ला कुछ खास कमाल नहीं कर पाया. वह 23 रन बनाकर ही आउट हुए. भारतीय कप्तान मोहम्मद अमान ने मैच में 122 रन की बेहतरीन पारी खेली. अपनी पारी में उन्होंने 7 चौके मारे. केपी कार्तिकेय ने भी 57 रन की पारी खेली.

शानदार बल्लेबाजी के दम पर भारत ने 50 ओवर में 339 रन बनाए. जापान के लिए ह्यूगो केली और कीफर लेक ने 2-2 विकेट अपने नाम किए. अब 340 रन का पीछा करने की बारी जापान की आई. जापान के लिए यह पहले ही मुश्किल लग रहा था. उनकी टीम के लिए ओपनर ह्यूगो केली ने सिर्फ 50 रन की पारी खेली. इसके अलावा सभी खिलाड़ी फ्लॉप रहे. इस तरह उनकी टीम 50 ओवर में 128 रन ही बना सकी और यह मैच हार गई. भारत के लिए हार्दिक राज केपी, कार्तिकेय और चेतन  शर्मा ने 2-2 विकेट लिए.

प्वाइंट्स टेबल में भारत कहां?
इस जीत के बाद टीम इंडिया को 2 अंक मिले है. वह ग्रुप ए के प्वाइंट्स टेबल में दूसरे तीसरे पर पहुंच गया है. पहले स्थान पर पाकिस्तान की टीम है जिनके 4 अंक हैं. उन्होंने अब तक 2 में से दोनों मुकाबले जीते हैं. यएई की टीम दूसरे स्थान पर है.

FIRST PUBLISHED : December 2, 2024, 17:46 IST



Source link

Leave a Reply