
नई दिल्ली. भारत में होंडा के टू-व्हीलर्स की लोकप्रियता लंबे समय से कायम है. नवंबर 2024 के आंकड़ों पर नजर डालें तो कंपनी ने घरेलू बाजार में कुल 4,32,888 यूनिट्स की बिक्री दर्ज की. यह आंकड़ा पिछले साल नवंबर 2023 के मुकाबले 2.90% अधिक है, जब 4,20,677 यूनिट्स की बिक्री हुई थी. कंपनी की यह बढ़ोतरी ग्राहकों के बीच होंडा के ब्रांड पर भरोसे को साफ तौर पर दर्शाती है.
एक्सपोर्ट के मोर्चे पर होंडा ने बीते महीने शानदार प्रदर्शन किया. Rushlane की रिपोर्ट के मुताबिक, कंपनी ने नवंबर 2024 में कुल 39,861 यूनिट्स टू-व्हीलर्स का निर्यात किया. यह आंकड़ा पिछले साल नवंबर 2023 में हुए 27,172 यूनिट्स के एक्सपोर्ट से 46.70% अधिक है. इस बढ़ोतरी ने होंडा को वैश्विक बाजार में और मजबूत स्थिति में पहुंचा दिया है.
डोमेस्टिक और एक्सपोर्ट मिलाकर बिक्री का हाल
घरेलू बाजार और एक्सपोर्ट को मिलाकर होंडा ने बीते महीने कुल 4,72,749 यूनिट्स की बिक्री की. यह पिछले साल के समान महीने में दर्ज किए गए 4,47,849 यूनिट्स से बेहतर प्रदर्शन है.
हालांकि, मासिक बिक्री में गिरावट देखी गई. अक्टूबर 2024 में होंडा ने घरेलू बाजार में 5,53,120 यूनिट्स की बिक्री की थी, जबकि नवंबर 2024 में यह आंकड़ा 4,32,888 यूनिट्स पर सिमट गया. मासिक आधार पर यह गिरावट 21.74% रही.
लोकप्रिय मॉडल्स का योगदान
होंडा के लोकप्रिय मॉडल्स जैसे एक्टिवा, शाइन, डियो, यूनिकॉर्न, ड्रीम और एसपी160 भारतीय बाजार में प्रमुख भूमिका निभा रहे हैं. इन मॉडल्स की मजबूत मांग ने कंपनी को डोमेस्टिक और इंटरनेशनल दोनों ही बाजारों में अच्छा प्रदर्शन करने में मदद की है.
बिक्री में उतार-चढ़ाव के बावजूद होंडा के टू-व्हीलर्स भारतीय ग्राहकों के बीच अब भी पसंदीदा बने हुए हैं. कंपनी की निरंतर बढ़ती एक्सपोर्ट ग्रोथ और नए मॉडलों की डिमांड इसे बाजार में आगे बनाए रखती है.
Tags: Auto News, Auto sales
FIRST PUBLISHED : December 3, 2024, 18:05 IST



