Anil Kumble Ops Moment: भारतीय टीम के स्पिनर रहे अनिल कुंबले की फिरकी से तो हम अच्छे से वाकिफ हैं ही. जम्बो के नाम से फैन्स के बीच मशहूर कुंबले ने भारतीय क्रिकेट टीम के मुख्य कोच के रूप में भी एक साल तक काम किया. उन्होंने जून 2016 से 2017 आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी तक भारतीय टीम में यह जिम्मेदारी निभाई. अनिल कुंबले ने ट्रेवल एजेंसी में काम करने वाली चेतना से लव मैरिज की थी. कुंबले और चेतना की लव लाइव से जुड़े एक उप्स मूमेंट के बारे में टीम इंडिया में उनकी कोचिंग में खेल चुके सुरेश रैना, शिखर धवन और हार्दिक पंड्या ने बताया.
तीनों ने अनिल कुंबले का नाम लिए बिना उनसे जुड़ा एक मजेदार किस्सा बताया. कपिल शर्मा के शो में शिखर धवन, सुरेश रैना और हार्दिक पंड्या आए हुए थे. ये वो दौर था जब हार्दिक अपने करियर के शुरुआती वक्त में थे. कुंबले टीम इंडिया के कोच थे. उन्हें लंबे-लंबे टूर पर भारतीय टीम के साथ रहना होता था. ऐसे में यह उनकी मजबूरी थी कि परिवार से दूर रहें. एक दिन वो पत्नी को काफी मिस कर रहे थे. ऐसे में फोन पर बातचीत और व्हाट्सएप पर लेट नाइट चैट के अलावा कुंबले के पास कोई दूसरा विकल्प नहीं था. पत्नी के प्यार में भावुक हेड कोच ने उन्हें बहुत सारे प्यार भरे संदेश लिखे.
अनिल कुंबले की फैमिली फोटो. (Instagram)
टीम इंडिया के प्लेयर्स ने लिए मजे
टीम इंडिया के क्रिकेटर्स ने शो में बताया कि गलती से वो यह देखना ही भूल गए कि संदेश वो पत्नी को भेज रहे हैं या फिर भारतीय टीम के व्हाट्सएप ग्रुप में. इस उप्स मूमेंट के दौरान उन्होंने गलती से ‘मिस यूं’ लिख दिया था. इतनी बड़ी चूक करने के बावजूद उन्हें इसका एहसास तक नहीं हुआ. टीम इंडिया के प्लयर्स से उनकी अच्छे संबंध थे. सभी ने हल्के-फुल्के अंदाज में इसपर मजे लिए. जब वो टीम मीटिंग में पहुंचे तो प्लेयर्स ने उन्हें मिस यू वाले मैसेज पर छेड़ने का प्रयास किया. वो अपने कोच को मिस यू टू कहकर परेशान करने लगे. अनिल कुंबले का कार्यकाल रवि शास्त्री के कोच बनने से पहले रहा.. कुंबले ने बेध्यानी में टीम इंडिया के ग्रुप में लिख दिया था मिस यूं हनी.
अनिल कुंबले की फैमिली फोटो. (Instagram)
अनिल कुंबले की लव स्टोरी
जब चेतना रामतीर्था एक ट्रेलव एजेंसी में काम कर रही थी, तब उनकी मुलाकातअनिल कुंबले से हुई. इस दौरान दोनों की दोस्ती हुई, जो धीरे-धीरे प्यार में बदल गई. चेतना पहले से शादीशुदा थी. उनकी मैरिड लाइफ ठीक नहीं चल रही थी. उनका प्यार से विश्वास पहले ही उठ चुका था, लेकिन कुंबले ने समय के साथ-साथ चेतान चेतना को शादी के लिए मना लिया. चेतना ने अपने पति से तलाक लेने का निर्णय किया. 1998 में चेतना ने कानूनी लड़ाई के बाद पति से तलाक लिया और फिर अनिल कुंबले से शादी की. यहीं, उनकी जिंदगी में संघर्ष खत्म नहीं हुआ. पहले पति ने बेटी की कस्टडी के लिए केस दायर किया. इस दौरान उन्होंने अनिल कुंबले के साथ मिलकर यह कानूनी लड़ाई भी लड़ी.
Tags: Anil Kumble, Cricket news, Team india
FIRST PUBLISHED : December 5, 2024, 14:15 IST



