
नई दिल्ली. Honda Cars India ने अपनी लोकप्रिय सब-कॉम्पैक्ट सेडान Honda Amaze के नए और अपडेटेड वर्जन को भारतीय बाजार में लॉन्च कर दिया है. यह नई Amaze तीसरी पीढ़ी का मॉडल है, जो पूरी तरह नई डिजाइन, शानदार इंटीरियर लेआउट, कई एडवांस फीचर्स और बेहतर सेफ्टी के साथ आती है. ग्राहक इसे नजदीकी डीलरशिप पर जाकर या ऑनलाइन बुक कर सकते हैं, जबकि इसकी डिलीवरी जनवरी 2025 से शुरू होगी.
नई Amaze को तीन वैरिएंट्स – V, VX और ZX में लॉन्च किया गया है. इसकी कीमतें ₹7.99 लाख से शुरू होकर ₹10.89 लाख (एक्स-शोरूम) तक जाती हैं. ये इंट्रोडक्टरी कीमतें अगले 45 दिनों तक वैध रहेंगी. अगर आप नई Amaze खरीदने की योजना बना रहे हैं, तो जानिए वैरिएंट वाइज इसकी खासियतें और कीमतें.
Honda Amaze V: शुरुआती वैरिएंट (कीमत: ₹8 लाख से शुरू)
– MT: ₹8 लाख | CVT: ₹9.20 लाख
यह वैरिएंट बेसिक फीचर्स के साथ आता है, जिसमें शामिल हैं:
– पावर एडजस्टेबल, बॉडी-कलर्ड ORVMs (LED टर्न इंडिकेटर्स के साथ),
– 8-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम (वायरलेस Android Auto और Apple CarPlay के साथ),
– 7-इंच MID डिस्प्ले और वॉयस कमांड.
– 4-स्पीकर साउंड सिस्टम, मैनुअल AC, और 14-इंच स्टील व्हील्स (कवर के साथ).
– LED प्रोजेक्टर हेडलाइट्स, LED DRLs, और शार्क-फिन एंटीना.
सेफ्टी फीचर्स:
6 एयरबैग्स, ABS के साथ EBD, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल (ESC), ट्रैक्शन कंट्रोल, हिल स्टार्ट असिस्ट, ISOFIX चाइल्ड सीट माउंट्स, और रियर पार्किंग सेंसर और कैमरा.
Honda Amaze VX: मिड-स्पेक वैरिएंट (कीमत: ₹9.10 लाख से शुरू)
– MT: ₹9.10 लाख | CVT: ₹10 लाख
यह वैरिएंट बेस वैरिएंट के फीचर्स के साथ एडवांस फीचर्स प्रदान करता है:
– LED प्रोजेक्टर फॉग लाइट्स, 15-इंच अलॉय व्हील्स, और पावर-फोल्डिंग ORVMs.
– ऑटो हेडलैम्प्स और वाइपर्स, पुश स्टार्ट/स्टॉप बटन, और रियर डिफॉगर.
– रियर AC वेंट्स, वायरलेस चार्जर, और कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी (Alexa कम्पैटिबिलिटी के साथ).
– रिवर्स कैमरा और लेन वॉच कैमरा जैसे फीचर्स भी इसमें शामिल हैं.
Honda Amaze ZX: टॉप-स्पेक वैरिएंट (कीमत: ₹9.70 लाख से शुरू)
– MT: ₹9.70 लाख | CVT: ₹10.90 लाख
ZX वैरिएंट में VX वैरिएंट के सभी फीचर्स के साथ मिलते हैं:
– डुअल-टोन 15-इंच अलॉय व्हील्स.
– Honda Sensing ADAS फीचर्स जैसे कि:
– एडाप्टिव क्रूज कंट्रोल,
– ऑटोमैटिक इमरजेंसी ब्रेकिंग सिस्टम,
– लेन कीप असिस्ट, और
– ऑटो हाई बीम.
– 6 आकर्षक रंगों में उपलब्ध: रेडिएंट रेड मेटालिक, ऑब्सिडियन ब्लू पर्ल, गोल्डन ब्राउन मेटालिक, मेटियोरॉइड ग्रे मेटालिक, लूनर सिल्वर मेटालिक, और प्लैटिनम व्हाइट पर्ल.
इंजन और परफॉर्मेंस
नई Honda Amaze में वही 1.2-लीटर, 4-सिलेंडर, नेचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन दिया गया है, जो 90hp पावर और 110Nm टॉर्क जनरेट करता है. इसे 5-स्पीड मैनुअल और CVT ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन ऑप्शन के साथ पेश किया गया है.
– CVT ऑटो की फ्यूल एफिशिएंसी: 19.46 kmpl
– 5-स्पीड MT की फ्यूल एफिशिएंसी: 18.65 kmpl
डिजाइन और वारंटी
नई Amaze में बड़ा और आकर्षक फ्रंट ग्रिल, ट्विन-पॉड प्रोजेक्टर हेडलाइट्स, और स्लीक बम्पर डिजाइन दिया गया है. 15-इंच मल्टी-स्पोक अलॉय व्हील्स इसे एक प्रीमियम लुक देते हैं. साइड प्रोफाइल पिछले मॉडल के समान है, लेकिन विंग मिरर अब पिलर से दरवाजे पर शिफ्ट हो गया है. कंपनी न्यू अमेज 3 साल की स्टैंडर्ड वारंटी दे रही है, जिसे 7 साल तक (अनलिमिटेड किलोमीटर) बढ़ाया जा सकता है.
Tags: Auto News, Honda Amaze
FIRST PUBLISHED : December 6, 2024, 18:31 IST



