
नई दिल्ली. अनुभवी भारतीय तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार और ऑस्ट्रेलियाई पेसर जोश हेजलवुड ने अगले आईपीएल सीजन से पहले रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) में वापसी को लेकर अपनी खुशी जाहिर की है. दोनों खिलाड़ियों को पिछले महीने रियाद में हुए मेगा ऑक्शन में RCB ने चुना था. भुवनेश्वर, जिन्होंने 2009 में RCB के साथ अपना आईपीएल सफर शुरू किया था, टीम की गेंदबाजी की जिम्मेदारी संभालने के लिए उत्साहित हैं.
भुवनेश्वर कुमार ने एक बयान में कहा, “आरसीबी का हिस्सा बनकर बहुत खुश हूं, यहीं से मैंने 2009 में शुरुआत की थी. मैं आरसीबी मैनेजमेंट का धन्यवाद करना चाहता हूं और RCB के फैंस को इतना प्यार देने के लिए बड़ा धन्यवाद. मैं अपने लिए एक शानदार सीजन की उम्मीद कर रहा हूं.”
साउथ अफ्रीका के बैटिंग कोच ने दिया इस्तीफा, पाकिस्तान के खिलाफ सीरीज से पहले लिया बड़ा फैसला
हेजलवुड ने आरसीबी के लिए कोविड 19 के दौरान खेला था. उस दौरान उनके सभी मैच भारत से बाहर खेले गए थे. इसके बावजूद, उन्होंने 15 मैचों में 23 विकेट लेकर और 8.26 की इकॉनमी से शानदार प्रदर्शन किया था. अपनी वापसी पर विचार करते हुए हेजलवुड ने कहा, “हमारे पास प्रतियोगिता में सबसे अच्छे फैंस हैं, हर मैच एक होम गेम जैसा लगता है. इसलिए, मैं इंतजार नहीं कर सकता. इस साल मुझे वापस लाने के लिए मैनेजमेंट का बड़ा धन्यवाद.
आईपीएल 2025 के लिए आरसीबी की टीम: विराट कोहली, रजत पाटीदार, यश दयाल, लियाम लिविंगस्टोन, फिल साल्ट, जितेश शर्मा, जोश हेजलवुड, रसिख डार सलाम, सुयश शर्मा, क्रुणाल पांड्या, भुवनेश्वर कुमार, स्वप्निल सिंह, टिम डेविड, रोमारियो शेफर्ड, नुवान तुषारा, मनोज भंडागे, जैकब बेथल, देवदत्त पडिक्कल, स्वास्तिक चिकारा, लुंगी नगिदी, अभिनंदन सिंह और मोहित राठी.
Tags: Bhuvneshwar kumar, Josh Hazlewood, Royal Challengers Bangalore
FIRST PUBLISHED : December 6, 2024, 21:58 IST



