03

श्रीलंकाई गेंदबाजी का दूसरा ओवर बहुत ही महंगा साबित हुआ. स्ट्राइक पर वैभव सूर्यवंशी ने जमकर रनों की आतिशबाजी की. इस ओवर में 6,6,4,4WD,0,4B,6 मिलाकर कुल 31 रन भारत के खाते में जुड़ गए. इसके बाद वैभव को रोकना नामुमकिन हो गया. श्रीलंका के खिलाफ वैभव ने 05 छक्के और 06 चौकों की मदद से मात्र 36 गेंदों में 67 रन की कमाल की धमाकेदार पारी खेली.



