
नई दिल्ली. जसप्रीत बुमराह 6 दिसंबर को 32वां जन्मदिन मना रहे हैं. इस खास मौके पर बुमराह को फैंस से खूब बधाइयां मिलीं. जसप्रीत बुमराह ने भी ऑस्ट्रेलिया के उस्मान ख्वाजा को आउट कर अपने जन्मदिन को यादगार बना लिया. ख्वाजा को आउट करने के साथ ही जसप्रीत बुमराह ने इस कैलेंडर ईयर 2024 में अपने 50 विकेट (टेस्ट) पूरे कर लिए हैं. बुमराह एक कैलेंडर ईयर में 50 विकेट लेने वाले तीसरे पेसर हैं.
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 6 दिसंबर को एडिलेड में दूसरा टेस्ट मैच शुरू हुआ. ऑस्ट्रेलिया ने इस डे-नाइट टेस्ट में भारत को 180 रन पर आउट कर दिया. इसके बाद भारतीय बॉलर्स की बारी आई. भारतीय बॉलर्स के लिए मैच का पहला दिन अच्छा नहीं रहा. सिर्फ जसप्रीत बुमराह ही एक विकेट ले सके. बाकी भारतीय गेंदबाजों को कोई विकेट नहीं मिला.
जहीर खान ने 2002 में 51 विकेट लिए थे
जसप्रीत बुमराह ने उस्मान ख्वाजा को आउट कर 2024 में अपने विकेटों की संख्या 50 पहुंचा दी. यह 2002 के बाद पहला मौका है जब किसी भारतीय पेसर ने एक कैलेंडर ईयर में 50 विकेट झटके हैं. जसप्रीत बुमराह से पहले यह कमाल जहीर खान ने किया था. उन्होंने 2002 में 51 टेस्ट विकेट लिए थे.
कपिल देव के नाम है भारतीय रिकॉर्ड
एक कैलेंडर ईयर में सबसे अधिक विकेट लेने का भारतीय रिकॉर्ड कपिल देव के नाम है. कपिल देव 1983 में 75 और 1979 में 74 विकेट ले चुके हैं. एक कैलेंडर ईयर में सबसे अधिक विकेट लेने का विश्व रिकॉर्ड शेन वॉर्न के नाम है. ऑस्ट्रेलियाई स्पिनर ने एक कैलेंडर ईयर में 94 विकेट झटके थे.
Tags: India vs Australia, Jasprit Bumrah, Kapil dev, Zaheer Khan
FIRST PUBLISHED : December 6, 2024, 17:11 IST



