You are currently viewing सिराज की एडिलेड में हुई हूटिंग… लोकल ब्वॉय के जश्न में विलेन बना भारतीय पेसर, गुस्से पर ट्रेविस हेड ने तोड़ी चुप्पी

सिराज की एडिलेड में हुई हूटिंग… लोकल ब्वॉय के जश्न में विलेन बना भारतीय पेसर, गुस्से पर ट्रेविस हेड ने तोड़ी चुप्पी



नई दिल्ली. मोहम्मद सिराज को अपने खराब बर्ताव के लिए एडिलेड में हूटिंग का सामना करना पड़ा. ट्रेविस हेड से उलझने के बाद सिराज की दर्शकों ने जमकर हूटिंग की. ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज ट्रेविस हेड ने भारतीय तेज गेंदबाज के गुस्से पर अपनी चुप्पी तोड़ी है. हेड ने 141 गेंदों में 140 रन की शानदार पारी खेली और ऑस्ट्रेलिया को पहली पारी में 157 रन की बढ़त दिलाने में अहम भूमिका निभाई. 82वें ओवर में सिराज ने हेड को आउट किया, जिसके बाद दोनों के बीच तीखी नोकझोंक हुई. हेड की आठवीं शतकीय पारी के दम पर ऑस्ट्रेलिया ने डे नाइट टेस्ट पर अपना शिकंजा कस लिया है. दूसरे दिन के खेल में हेड का शतक और सिराज और इस’मूंछ वाले कंगारू’ बल्लेबाज की बहस चर्चा का विषय रहा.

ट्रेविस हेड (Travis Head) ‘फॉक्स क्रिकेट’ से कहा, मैंने कहा ‘अच्छी गेंदबाजी की’. लेकिन उसने कुछ और ही सोचा और मुझे बाहर जाने का इशारा किया.पिछली कुछ पारियों में जिस तरह से चीजें हुईं, मैं उससे थोड़ा निराश हूं. अगर वे (भारतीय टीम) इस तरह से प्रतिक्रिया करना चाहते हैं तो यही होगा. और वे खुद को इस तरह से पेश करना चाहते हैं तो ऐसा ही रहे. यह घटना तब हुई जब मोहम्मद सिराज (Mohammed Siraj) ने हेड का कैच छोड़ दिया था, तब वह 76 रन पर थे और फिर उनकी गेंद पर इस बल्लेबाज ने छक्का भी जड़ा था. इसके बाद सिराज ने हेड को नीची ‘फुल टॉस’ गेंद डाली और जोश से जश्न मनाते हुए उन्हें वापस जाने का इशारा किया. ड्रेसिंग रूम में जाने से पहले हेड ने कुछ शब्द बोलकर प्रतिक्रिया व्यक्त की. एडिलेड हेड का होम ग्राउंड है. हेड के शतक के बाद दर्शकों ने अपने लोकल हीरो की बेहतरीन पारी को खड़े होकर वेलिकम किया.

बुमराह पर बहुत दबाव है… शमी को जल्दी भेजो ऑस्ट्रेलिया, शास्त्री से नहीं देखी जा रही जसप्रीत की तकलीफ

टीम इंडिया के लिए गुड न्यूज… शमी ऑस्ट्रेलिया के लिए जल्द हो सकते हैं रवाना, आखिरी 2 टेस्ट खेलेंगे

50,000 से अधिक दर्शकों ने सिराज की हूटिंग की
एडिलेड में मौजूद 50,000 से अधिक दर्शकों ने सिराज की हूटिंग की. बाद में तेज गेंदबाज को अंपायरों के साथ दर्शकों की प्रतिक्रिया पर चर्चा करते हुए देखा गया. हेड (140) के आक्रामक शतक से पहली पारी में बड़ी बढ़त लेने के बाद ऑस्ट्रेलिया ने 5 मैचों की बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के दूसरे टेस्ट मैच के दूसरे दिन दूसरी पारी में 128 रन पर भारत के 5 विकेट झटक कर मैच पर अपना दावा काफी मजबूत कर लिया. भारत के खिलाफ लगातार अच्छी बल्लेबाजी करने वाले हेड ने 141 गेंद की अपनी पारी में 17 चौके और चार छक्के जड़कर गेंदबाजों को हावी नहीं होने दिया.

ऑस्ट्रेलियाई तिकड़ी का कमाल
हेड की पारी के बाद पैट कमिंस (33/2), स्कॉट बोलैंड (39/2) और मिचेल स्टार्क (49/1) की तिकड़ी ने इस डे नाइट टेस्ट मैच में ऑफ स्टंप के करीब शानदार लाइन-लेंथ वाली गेंदबाजी से भारत के किसी बल्लेबाज को क्रीज पर ज्यादा समय तक टिकने का मौका नहीं दिया. ऑस्ट्रेलिया को दूसरी पारी में बल्लेबाजी के लिए मजबूर करने के लिए भारत को और 29 रन बनाने होंगे. स्टंप्स के समय ऋषभ पंत (28) और नीतिश कुमार रेड्डी (15) क्रीज पर मौजूद थे.

Tags: IND vs AUS, India vs Australia, Mohammed siraj, Travis Head



Source link

Leave a Reply