You are currently viewing ENG vs AUS ODI: 310 का टारगेट… फिर 165 रन बनाकर कैसे जीत गया ऑस्ट्रेलिया, जानें पूरा गणित

ENG vs AUS ODI: 310 का टारगेट… फिर 165 रन बनाकर कैसे जीत गया ऑस्ट्रेलिया, जानें पूरा गणित


नई दिल्ली. इंग्लैंड की क्रिकेट टीम 309 रन बनाकर पांचवां वनडे मैच हार गई जबकि ऑस्ट्रेलियाई टीम 21वें ओवर में 2 विकेट के नुकसान पर 165 रन बनाकर मैच और सीरीज ले उड़ी. ऑस्ट्रेलिया ने डकवर्थ लुईस नियम के तहत मेजबान इंग्लैंड को 49 रन से शिकस्त दी. इंग्लैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 49.2 ओवर में 309 रन बनाए. ऑस्ट्रेलिया ने 310 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए 20.4 ओवर में 2 विकेट के नुकसान पर 165 रन बना लिए थे. इसके बाद बारिश शुरू हो गई. बारिश की वजह से बहुत समय बर्बाद हो गया. तब देखा गया कि बारिश की वजह से जब मैच रूका उस समय डकवर्थ लुईस नियम के तहत ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 2 विकेट पर 116 रन होना चाहिए था लेकिन ऑस्ट्रेलिया उससे कहीं आगे मतलब 49 रन से आगे थे. बारिश रूकने का अंपायर ने लगभग एक घंटे तक इंतजार किया. लेकिन मूसलाधार बारिश रूकने का नाम नहीं ले रही थी. तभी अंपायर्स से ऑस्ट्रेलिया को विजेता घोषित कर दिया.

ऑस्ट्रेलिया ने 5 मैचों की वनडे सीरीज 3-2 से अपने नाम कर ली. सीरीज के शुरुआती दोनों मैच जीतने के बाद बाकी के दो मैच इंग्लैंड ने अपने नाम किए.

FIRST PUBLISHED : September 30, 2024, 01:30 IST



Source link

Leave a Reply