You are currently viewing Ind vs Aus 2nd Day: ऑस्ट्रेलियाई तिकड़ी का जादू… डे नाइट टेस्ट में हार की दहलीज पर भारत, ऑस्ट्रेलिया ने कसा शिकंजा

Ind vs Aus 2nd Day: ऑस्ट्रेलियाई तिकड़ी का जादू… डे नाइट टेस्ट में हार की दहलीज पर भारत, ऑस्ट्रेलिया ने कसा शिकंजा



नई दिल्ली. भारत और ऑस्ट्रेलिया (India vs Australia) के बीच खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच के दूसरे दिन ऑस्ट्रेलिया की टीम 337 रन पर ऑल आउट हो गई. भारत के लिए जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद सिराज ने कमाल की गेंदबाजी करते हुए कुल 4-4 विकेट अपने नाम किए. भारतीय टीम उस समय 157 रन से पीछे चल रही थी. दूसरे दिन के खेल के अंत तक भारत ने 5 विकेट पर 128 रन बनाए हैं. यहां से भारत के लिए मैच जीतना मुश्किल हो सकता है.

भारतीय टीम के लिए बड़ा खतरा बनकर आए मार्नस लैबुशेन ने 114 बॉल का सामना करने के बाद 6 चौके की मदद से उन्होंने अपने पचास रन पूरे किए. वहीं, ऑस्ट्रेलिया के धाकड़ बल्लेबाज ट्रेविस हेड ने भारत के खिलाफ 140 रन की पारी खेली. सिराज के ओवर में तीसरी गेंद पर छक्का मारने के बाद वह अगली गेंद पर बोल्ड हो गए. हेड एक बार फिर भारत के लिए खतरनाक साबित हुए.

Ind vs Aus 2nd Test Live: ऑस्ट्रेलिया के कब्जे में दूसरा टेस्ट, भारत की आधी टीम लौटी पवेलियन, पैट कमिंस का कहर जारी

ट्रेविस हेड और मार्नस लाबुशेन की शानदार बल्लेबाजी के चलते ऑस्ट्रेलिया ने 337 रन बनाए. भारत के लिए शानदार गेंदबाजी करते हुए जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद सिराज ने 4-4 विकेट अपने नाम किए. बुमराह ने ख्वाजा, मैक्सविनी, स्मिथ और पैट कमिंस का विकेट लिया. वहीं, मोहम्मद सिराज ने ट्रेविस हेड, बौलैंड, मिचेल स्चार्क और एलेक्स कैरी का विकेट लिया.

भारत ने दूसरी पारी में अब तक बनाए रन
टीम इंडिया के लिए दूसरी पारी में बल्लेबाजी करने उतरे केएल राहुल सस्ते में आउट हो गए. वहीं, यशस्वी जायसवाल 24 रन बनाकर आउट हुए. विराट कोहली का भी बल्ला मैच में नहीं चला. वह 11 रन बनाकर आउट हुए.  इसके अलावा शुभमन गिल ने 28 और रोहित शर्मा ने 6 रन बनाए. खेल खत्म होने तक भारत का स्कोर 128 रन पर 5 विकेट है. तीसरे दिन पंत और नीतिश रेड्डी खेल की शुरुआत करेंगे. उनकी नजर ऑस्ट्रेलिया को बड़ा टारगेट देने की होगी.

Tags: India vs Australia, Travis Head



Source link

Leave a Reply