
नई दिल्ली. भारत की राजधानी दिल्ली एक बार फिर दुनिया भर के वाहन निर्माताओं और ऑटोमोबाइल प्रेमियों का केंद्र बनने जा रही है. अगले साल जनवरी में आयोजित होने वाला भारत मोबिलिटी एक्सपो 2025 (Bharat Mobility Expo 2025) ऑटोमोबाइल उद्योग के लिए एक बड़ा मंच होगा. यह आयोजन 17 जनवरी से शुरू होकर 22 जनवरी तक चलेगा और नई तकनीकों व आधुनिक वाहनों की झलक पेश करेगा. खासतौर पर इस बार टाटा, मारुति और होंडा के नए इलेक्ट्रिक वाहनों को लेकर दर्शकों में काफी उत्साह है.
दिल्ली में हर साल आयोजित होने वाले इस बड़े ऑटो शो को पहले ऑटो एक्सपो (Auto Expo) के नाम से जाना जाता था, लेकिन अब इसे भारत मोबिलिटी एक्सपो (Bharat Mobility Expo) के रूप में पहचान दी गई है. जनवरी की सर्दियों में यह मोटर शो एक बार फिर से देश और दुनिया के ऑटोमोबाइल प्रेमियों को अपनी ओर आकर्षित करेगा.
कहां होगा आयोजन
इस आयोजन का स्थान नई दिल्ली का प्रतिष्ठित भारत मंडपम होगा, जहां पिछले साल भी इसका आयोजन किया गया था. यह इस एक्सपो का दूसरा संस्करण है. छह दिनों तक चलने वाले इस मेगा इवेंट में दुनिया भर की बड़ी वाहन निर्माता कंपनियां और ऑटो कंपोनेंट्स निर्माता अपनी नई पेशकशों का प्रदर्शन करेंगी. हालांकि, आम जनता के लिए इस एक्सपो के दरवाजे चार दिनों के लिए खुलेंगे, जिससे वे इस मोटर शो का भरपूर आनंद ले सकें.
ये ब्रांड्स होंगे शामिल
2025 भारत मोबिलिटी एक्सपो में फोर व्हीलर और टू व्हीलर के क्षेत्र में कई दिग्गज ब्रांड्स अपनी भागीदारी निभाएंगे. इनमें बीएमडब्ल्यू, बीवाईडी, हुंडई, इसुजु, किआ, लेक्सस, महिंद्रा, मारुति सुजुकी, मर्सिडीज-बेंज, मॉरिस गैरेज, पोर्श, स्कोडा, टाटा मोटर्स, टोयोटा, विनफास्ट और फॉक्सवैगन जैसे ब्रांड्स शामिल हैं. इन कंपनियों के नए और आधुनिक मॉडल्स, खासतौर पर इलेक्ट्रिक वाहनों की पेशकश, एक्सपो की खास आकर्षण होगी.
देश में इलेक्ट्रिक वाहनों के बढ़ते क्रेज के बीच यह एक्सपो ऑटोमोबाइल उद्योग के लिए नई संभावनाओं को उजागर करेगा. जहां भारतीय ब्रांड्स जैसे टाटा, मारुति और महिंद्रा अपने इलेक्ट्रिक इनोवेशन के साथ सुर्खियां बटोरने की तैयारी में हैं, वहीं अंतरराष्ट्रीय ब्रांड्स भी अपने लेटेस्ट मॉडल्स और तकनीकी प्रगति का प्रदर्शन करने के लिए तैयार हैं.
इस बार के आयोजन से न केवल ऑटोमोबाइल उद्योग को नई दिशा मिलने की उम्मीद है, बल्कि यह वाहन प्रेमियों के लिए भी एक यादगार अनुभव साबित होगा. 2025 के इस भारत मोबिलिटी एक्सपो में शिरकत कर आप ऑटोमोबाइल की नई दुनिया को करीब से देख सकते हैं.
Tags: Auto News
FIRST PUBLISHED : December 8, 2024, 11:51 IST



