You are currently viewing बीते महीने इस एसयूवी को खरीदने की मची लूट; स्काॅर्पियो, ग्रैंड विटारा का टूटा घमंड, देखें टॉप-10 लिस्ट- best selling top 10 sub compact suv in India

बीते महीने इस एसयूवी को खरीदने की मची लूट; स्काॅर्पियो, ग्रैंड विटारा का टूटा घमंड, देखें टॉप-10 लिस्ट- best selling top 10 sub compact suv in India


नई दिल्ली: भारतीय ऑटोमोबाइल बाजार में मिड-साइज एसयूवी सेगमेंट की मांग लगातार बनी हुई है. सितंबर 2024 में इस सेगमेंट में एक बार फिर हुंडई क्रेटा (Hyundai Creta) ने अपनी बादशाहत कायम रखते हुए टॉप पोजीशन हासिल की है. कंपनी ने इस महीने क्रेटा की 15,902 यूनिट्स बेचीं, जो पिछले साल सितंबर की तुलना में 21 प्रतिशत ज्यादा है.

साल 2023 के इसी महीने में हुंडई क्रेटा की 12,717 यूनिट्स बिकी थीं. लगातार कुछ महीनों से क्रेटा, हुंडई की सबसे ज्यादा बिकने वाली कार बनी हुई है.

महिंद्रा स्कॉर्पियो बनी दूसरे नंबर की एसयूवी
हुंडई क्रेटा के बाद महिंद्रा स्कॉर्पियो इस सेगमेंट में दूसरे नंबर पर रही. महिंद्रा ने बीते महीने स्कॉर्पियो की 14,438 यूनिट्स बेचीं, जो 22 प्रतिशत की सालाना बढ़ोतरी को दर्शाती है. स्कॉर्पियो की बढ़ती पॉपुलैरिटी ने इसे ग्राहकों के बीच एक मजबूत विकल्प बना दिया है.

मारुति सुजुकी ग्रैंड विटारा तीसरे स्थान पर
इस सूची में तीसरे नंबर पर मारुति सुजुकी ग्रैंड विटारा रही, जिसने सितंबर 2024 में 10,267 यूनिट्स की बिक्री की. हालांकि, इसमें 13 प्रतिशत की सालाना गिरावट दर्ज की गई है, क्योंकि पिछले साल इसी महीने में इससे ज्यादा यूनिट्स बिकी थीं.

महिंद्रा XUV 700 चौथे स्थान पर
महिंद्रा XUV 700 ने भी मिड-साइज एसयूवी सेगमेंट में अपनी जगह बनाए रखी है. इस एसयूवी ने सितंबर 2024 में 9,646 यूनिट्स की बिक्री की, जो 13 प्रतिशत की सालाना वृद्धि है. XUV 700 अपनी पावरफुल परफॉर्मेंस और उन्नत फीचर्स के कारण लोकप्रियता हासिल कर रही है.

किआ सेल्टोस की बिक्री में गिरावट
पांचवें स्थान पर रही किआ सेल्टोस, जिसकी सितंबर 2024 में 6,959 यूनिट्स बिकीं. हालांकि, इसमें 34 प्रतिशत की सालाना गिरावट दर्ज की गई है, जो किआ के लिए चिंता का विषय हो सकता है.

टोयोटा हाईराइडर छठे स्थान पर
टोयोटा हाईराइडर ने सितंबर 2024 में 5,385 यूनिट्स बेचीं, जो 42 प्रतिशत की सालाना बढ़ोतरी को दर्शाता है. यह एसयूवी अपने बढ़िया माइलेज और परफॉर्मेंस के कारण ग्राहकों के बीच तेजी से लोकप्रिय हो रही है.

टाटा कर्व ने मारी एंट्री
इस सूची में सातवें स्थान पर टाटा कर्व रही, जिसकी सितंबर 2024 में 4,763 यूनिट्स बिकीं. इस एसयूवी ने अपने डिजाइन और फीचर्स से ग्राहकों को आकर्षित किया है.

हुंडई अल्काजार रही आठवें स्थान पर
हुंडई अल्काजार ने सितंबर 2024 में 2,712 यूनिट्स की बिक्री की, जो 37 प्रतिशत की सालाना वृद्धि को दर्शाती है. यह एसयूवी उन ग्राहकों के बीच लोकप्रिय है, जो फैमिली कार के साथ एडवांस फीचर्स की तलाश में हैं.

स्कोडा कुशाक रही नौवें स्थान पर
स्कोडा कुशाक ने इस दौरान 1,767 यूनिट्स की बिक्री की, जो 22 प्रतिशत की सालाना गिरावट को दर्शाता है. कुशाक की बिक्री में आई गिरावट स्कोडा के लिए एक चुनौती बनी हुई है.

टाटा सफारी ने दसवां स्थान किया हासिल
टाटा सफारी ने सितंबर 2024 में 1,644 यूनिट्स की बिक्री के साथ इस सूची में दसवां स्थान हासिल किया. सफारी अपनी प्रीमियम डिजाइन और दमदार परफॉर्मेंस के कारण ग्राहकों के बीच खास जगह बना रही है.

सितंबर 2024 की टॉप-10 मिड-साइज एसयूवी बिक्री लिस्ट:
1. Hyundai Creta – 15,902 यूनिट्स
2. Mahindra Scorpio – 14,438 यूनिट्स
3. Maruti Grand Vitara – 10,267 यूनिट्स
4. Mahindra XUV700 – 9,646 यूनिट्स
5. Kia Seltos – 6,959 यूनिट्स
6. Toyota Hyryder – 5,385 यूनिट्स
7. Tata Curvv – 4,763 यूनिट्स
8. Hyundai Alcazar – 2,712 यूनिट्स
9. Skoda Kushaq – 1,767 यूनिट्स
10. Tata Safari – 1,644 यूनिट्स

Tags: Auto News, Auto sales



Source link

Leave a Reply