
Honda Dio Scooty: उत्तर प्रदेश का महराजगंज जिला पड़ोसी देश नेपाल के साथ सीमा साझा करता है. पड़ोसी देश नेपाल से सटे होने की वजह से नेपाली लोग भी खरीदारी के लिए यहां आते हैं. विदेशी नागरिक यहां से बहुत से सामान खरीदकर अपने घर ले जाते हैं, जिसके पीछे बहुत सी वजह है. इन दिनों विदेशी नागरिक होंडा की डियो स्कूटी को काफी पसंद कर रहे हैं जो देखने में बहुत ही आकर्षक लगती है. अपनी शानदार माइलेज और आकर्षक लुक से नेपाल से आने वाले विदेशी नागरिकों को या स्कूटी अपनी ओर आकर्षित कर रही है.
शानदार डिजाइन वाली स्कूटी
महराजगंज जिले के निचलौल स्थित एक शोरूम के स्टाफ विशाल तिवारी ने लोकल 18 से बातचीत का दौरान बताया कि यह स्कूटी बहुत ही बेहतरीन तरीके से डिजाइन की गई है. इसी वजह से लोग इसे काफी पसंद कर रहे हैं. उन्होंने बताया कि नेपाल से आने वाले विदेशी नागरिक इसे काफी पसंद कर रहे हैं. नेपाल एक पहाड़ी क्षेत्र वाला देश है जहां पर पावरफुल इंजन वाले गाड़ियों को काफी पसंद किया जाता है और होंडा की यह स्कूटी एक दमदार इंजन के साथ आती है जिसकी वजह से भी इसकी नेपाल में लोकप्रियता है.
125 सीसी की यह स्कूटी पहाड़ी क्षेत्र के लिए भी बहुत ही सुविधाजनक है. यह स्कूटी पहाड़ी क्षेत्रों में भी बहुत ही सुविधाजनक के तरीके से चलती है जिसकी वजह से विदेशी नागरिकों से काफी पसंद कर रहे हैं.
कितनी है स्कूटी की कीमत
होंडा की डियो स्कूटी खरीदने के लिए आपको 88,799 रुपये की कीमत चुकानी होगी. कीमत के हिसाब से भी इस स्कूटी के फीचर्स कमाल हैं. जो भी स्कूटी की को देखता है, लुक्स की तारीफ करता नहीं थकता.
इसे भी पढ़ें – Honda SP 125: इस नयी बाइक ने मचाया मार्केट में बवाल, कीमत भी नहीं ज्यादा, देखें VIDEO
बहुत से सामानों की खरीदारी के लिए आते हैं विदेशी
यूपी का महराजगंज जिला अपने भौगोलिक स्थिति के कारण भी बहुत ही लोकप्रिय है. यहां के बाजार सिर्फ स्थानीय लोगों के लिए नहीं बल्कि पड़ोसी देश नेपाल के नागरिकों के लिए भी एक आकर्षण का केंद्र बन चुके हैं. यहां के बाजारों से नेपाली लोग बहुत से सामान खरीदते हैं जिनमें से होंडा की यह डियो स्कूटी काफी पसंद की जा रही है. इसके अलावा यदि बात करें अन्य सामानों की तो नेपाल की तुलना में यहां बहुत से सामान सस्ते मिलते हैं जिसकी वजह से भी लोग यहां शॉपिंग के लिए आते हैं.
Tags: Local18, Maharajganj News
FIRST PUBLISHED : December 10, 2024, 10:01 IST



