You are currently viewing Ola S1X Price Range Features: ओला 50,000 में बेच रही 75 हजार रुपये वाला इलेक्ट्रिक स्कूटर, त्योहारों में पाएं 25,000 रुपये का फ्लैट डिस्काउंट

Ola S1X Price Range Features: ओला 50,000 में बेच रही 75 हजार रुपये वाला इलेक्ट्रिक स्कूटर, त्योहारों में पाएं 25,000 रुपये का फ्लैट डिस्काउंट


नई दिल्ली. इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर मार्केट में खराब सेल्स और सर्विस के आरोपों के बीच ओला इलेक्ट्रिक ने अपनी सबसे सस्ती इलेक्ट्रिक स्कूटर S1X पर बड़े डिस्काउंट की घोषणा कर दी है. कंपनी अपनी इस बेस माडल से इलेक्ट्रिक स्कूटर पर पूरे 25,000 रुपये का डिस्काउंट दे रही है. कंपनी BOSS (बिगेस्ट ओला सीजन सेल) के तहत S1X इलेक्ट्रिक को बस 50,000 रुपये की एक्स-शोरूम कीमत पर बेच रही है. पहले इस इलेक्ट्रिक स्कूटर की कीमत 75,000 रुपये (एक्स-शोरूम) थी.

हालांकि, यह ऑफर सिर्फ S1X मॉडल के 2 kWh बैटरी वैरिएंट पर है और छूट वाली कीमत सिर्फ़ स्टॉक खत्म होने तक ही उपलब्ध रहेगी. ऑफर की एंड डेट नहीं तय की गाई है, इसलिए कंपनी अपने अनुसार कभी भी ऑफर को समाप्त कर सकती है.

कंपनी की सेल्स में भारी गिरावट
बता दें कि ओला इलेक्ट्रिक की सितंबर की सेल्स में भारी गिरावट दर्ज की गई है. ओला S1X पर यह बड़ा डिस्काउंट फेस्टिल सीजन में सेल्स को बढ़ाने का उपाय हो सकता है. ओला ने सितंबर 2024 में साल की सबसे कम बिक्री दर्ज की है, जो केवल 23,965 यूनिट्स रही. इसके साथ ही सितंबर में कंपनी का मार्केट शेयर 49% से गिरकर 27% पर आ गया.





Source link

Leave a Reply