You are currently viewing खुलासा: भारत में मैच फिक्सिंग के दलदल में फंस गया… 29 साल में खत्म हुआ क्रिकेट करियर, डिप्रेशन में आया था इंडिया

खुलासा: भारत में मैच फिक्सिंग के दलदल में फंस गया… 29 साल में खत्म हुआ क्रिकेट करियर, डिप्रेशन में आया था इंडिया



नई दिल्ली. मैच फिक्सिंग को लेकर न्यूजीलैंड के पूर्व क्रिकेटर ने बड़ा खुलासा किया है. न्यूजीलैंड के पूर्व बल्लेबाज लू विंसेंट का कहना है कि इंडिया दौरे पर वह मैच फिक्सिंग की जाल में फंस गए थे. उन्होंने बताया कि 2000 के दशक के अंत में इंडियन क्रिकेट लीग (आईसीएल) के दौरान वह कैसे मैच फिक्सिंग की दुनिया में फंस गए थे. विंसेंट ने कहा कि उस समय वह एक गिरोह का हिस्सा बन गए थे, जिसमें उन्हें अपने डिप्रेशन के दिनों में अपनापन महसूस होता था.

46 वर्षीय विंसेंट ने अपने करियर की शुरुआत 2000 के दशक की सबसे मजबूत टीम ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट क्रिकेट में शतक जड़कर की थी. इसके बाद, हालांकि, उन्हें अवसाद से जूझना पड़ा और वह मैच फिक्सिंग की दुनिया में चले गए. इस कारण उनका अंतरराष्ट्रीय करियर 29 साल की उम्र में ही खत्म हो गया. विंसेंट ने ‘द टेलीग्राफ’ को दिए एक साक्षात्कार में बताया कि उनकी शुरुआती परवरिश ने उनके व्यक्तित्व और करियर को कैसे प्रभावित किया, उन्होंने कहा, ‘मैं पेशेवर खिलाड़ी बनने के लिए मानसिक रूप से मजबूत नहीं था. इसलिए 28 साल की उम्र में मैं गहरे अवसाद में था और फिर भारत चला गया, जहां मुझे मैच फिक्सिंग की दुनिया में धकेल दिया गया. मुझे ऐसा लगा जैसे मैं एक गिरोह का हिस्सा हूं. इससे मुझे लगभग बेहतर महसूस हुआ, क्योंकि मैं सोच रहा था ‘मैं एक मैच फिक्सिंग गिरोह का हिस्सा हूं, मैं एक ऐसे समूह के साथ हूं जो मेरी पीठ थपथपाएगा और कोई भी हमारे बारे में नहीं जानता.’

Syed Mushtaq Ali Trophy Quarter Final Live Cricket Score: रहाणे- पृथ्वी शॉ की ओपनिंग जोड़ी ने मुंबई को दिलाई विस्फोटक शुरुआत

‘मैं प्यार पाना चाहता था, इसलिए आसानी से भटक जाता था’
पारिवारिक पृष्ठभूमि अच्छी नहीं होने के कारण विंसेंट हमेशा अपने आस-पास भावनात्मक समर्थन की तलाश में रहते थे और आखिरकार उन्हें वह सहारा भ्रष्टाचार की गंदी दुनिया में मिला. वह वर्तमान में न्यूजीलैंड के खिलाड़ियों के संगठन की भ्रष्टाचार विरोधी शिक्षा पहल में शामिल हैं. बकौल विंसेंट, ‘मैंने 12 साल की उम्र से खुद का पालन पोषण किया. और इसलिए मैं हमेशा अपने आसपास के लोगों के बहकावे में आ जाता था. मैं प्यार पाना चाहता था और इसलिए आसानी से भटक जाता था.विंसेंट को हालांकि मैच फिक्सिंग गिरोह का हिस्सा होने के खतरों का एहसास होने लगा था. उन्होंने कहा,’जब आप उस दुनिया का हिस्सा होते हैं तो फिर उससे बाहर निकलना आसान नहीं होता है. उसमें हमेशा कोई ना कोई खतरा बना रहता है क्योंकि वह आपको और आपके परिवार को अच्छी तरह से जानते हैं.’

लू विंसेंट का इंटरनेशनल क्रिकेट करियर
न्यूजीलैंड की तरफ से 23 टेस्ट और 108 वनडे मैच खेलने वाले विंसेंट पर 2014 में इंग्लैंड एवं वेल्स क्रिकेट बोर्ड ने मैच फिक्सिंग के लिए आजीवन प्रतिबंध लगाया था. पिछले साल, इस प्रतिबंध को कम करके उन्हें घरेलू क्रिकेट में खेलने की अनुमति दी गई थी. उन्होंने टेस्ट में 3 शतक और 9 अर्धशतक की मदद से 1332 रन बनाए जबकि वनडे में उनके नाम 2413 रन शामिल है जिसमें 3 शतक और 11 अर्धशतक है. 9 टी20 इंटरनेशनल में विंसेंट ने 174 रन बनाए.

Tags: Cricket news, Match fixing, New Zealand



Source link

Leave a Reply